पटना : बिहार के भागलपुर में हुए सृजन घोटाला मामले में एक सनसनीखेज खबर बाहर आ रही है. जानकारी के मुताबिक 15 सौ करोड़ से अधिक के इस घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने घोटाले से लाभान्वित हुए अधिकारियों की सूची तैयार कर ली है. बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय में तैनात एक वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी सीबीआई वालों की रडार पर हैं. सीबीआई के सूत्रों की मानें, तो कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. इस घोटाले की जांच को लेकर सीबीआई की टीम भागलपुर और पटना में कैंप कर रही है, जांच की प्रक्रिया को तेजी से बढ़ाया जा रहा है. घोटाला मामले में जो बात निकलकर सामने आ रही है, उसके मुताबिक इसके शुरू के जांच में पांच आइपीएस फंसते नजर आ रहे हैं और एक वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी इस मामले की जड़ में शामिल है.
सीबीआई सूत्रों के हवाले से मीडिया में यह खबर चल रही है कि पटना पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एक आईजी स्तर के अधिकारी के बैंक खाते में 25 लाख रुपये सृजन महिला विकास सहयोग समिति के एकाउंट में ट्रांसफर किये गए थे. इस बाबत सीबीआई ने पूरी तरह प्रमाण जुटा लिया है और जल्द ही गिरफ्तारी से जुड़ी कार्रवाई की जायेगी. उक्त आइपीएस अधिकारी सृजन के कार्यालय में कई बार गये थे, जब वह भागलपुर में एसएसपी के पद पर तैनात थे, उन्हें कई कार्यक्रमों में गेस्ट भी बनाया गया था.
जांच में यह बात निकलकर सामने आ रही है कि आइजी रैंक के अधिकारी के अलावा बिहार के कई आईएएस अधिकारी भी सीबीआइ की जद में है. यह अधिकारी वैसे हैं, जो घोटाले के दौरान भागलपुर में कार्यरत रहे. यह बताया जा रहा है कि सीबीआइ को इनके खिलाफ सबूत मिले हैं. सीबीआइ बहुत जल्द इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा कर सकती है.
यह भी पढ़ें-
JDU के इस फैसले से लालू को मिला सियासी ऑक्सीजन, करने लगे हैं राजनीतिक संबंधों पर भविष्यवाणी