Advertisement
दुल्हिनबाजार : वैन के धक्के से दो की मौत, तीन घायल
दुल्हिनबाजार : थाना क्षेत्र के सदावह गांव के पास बुधवार को दुल्हिनबाजार-रानीतालाब मुख्य सड़क पर स्थित सती स्थान मंदिर के पास बाइक व पिकअप वैन के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक पर सवार महिला व बच्ची की मौत हो गयी. वही तीन अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के […]
दुल्हिनबाजार : थाना क्षेत्र के सदावह गांव के पास बुधवार को दुल्हिनबाजार-रानीतालाब मुख्य सड़क पर स्थित सती स्थान मंदिर के पास बाइक व पिकअप वैन के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक पर सवार महिला व बच्ची की मौत हो गयी. वही तीन अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये.
जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार के ऐनखां गांव निवासी नंद कुमार साव का 18 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार एक ही बाइक पर रामाशीष कानू की 25 वर्षीया पुत्री पूजा देवी, अशोक साव की आठ वर्षीया पुत्री नीतू कुमारी, सुरेंद्र साव की 13 वर्षीया पुत्री खुशबू कुमारी व योगेंद्र साव के 16 वर्षीय पुत्र अजित कुमार के साथ बिक्रम थाने के बैजलपुर गांव में अपने रिश्तेदार के घर छठ पूजा में शामिल होने जा रहा था. जैसे ही उसकी बाइक दुल्हिनबाजार-रानीतालाब सड़क पर सदावह गांव स्थित सती स्थान मंदिर के पास पहुंची कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वैन ने धक्का मार िदया. हादसे में पूजा देवी व नीतू कुमारी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, खुशबू कुमारी, मनीष कुमार व अजित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, घटना के तुरंत बाद चालक पिकअप छोड़ कर घटनास्थल से भाग निकला.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुल्हिनबाजार पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर थाने लाया. वहीं, सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए दुल्हिनबाजार पीएचसी लाया.
जहां घायल मनीष कुमार व अजित कुमार का इलाज किया गया, लेकिन घायल खुशबू कुमारी की गंभीर स्थिति को देख कर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. पूजा की शादी छह वर्ष पूर्व मनेर थाना के महियामा गांव में हुई थी, लेकिन कुछ ही समय बाद उसके पति उसे छोड़ दिया था तब से वह अपने मायके ऐनखां गांव में अपने पिता के साथ रहती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement