पटना: मंगलवार की रात एक बजे पुलिस कप्तान मनु महाराज अपनी सरकारी गाड़ी को छोड़ कर सादे वेश में स्कॉर्पियों से शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सड़कों पर निकले. उन्होंने एक-एक कर राजधानी के आधा दर्जन थानों का निरीक्षण किया. इन थानों में पदाधिकारी अपने काम में व्यस्त मिले.
सड़क पर गश्ती टीम भी दिखी, लेकिन वह वहां नहीं रुके और सीधे अगले गंतव्य की ओर बढ़ गये. एसएसपी कोतवाली, जक्कनपुर, बुद्वा कॉलोनी, एसके पुरी, शास्त्री नगर, पाटलिपुत्र एवं गांधी मैदान पहुंचे. इस बीच रास्ते में एक-एक एएसआइ को ड्यूटी पर सोता हुआ पाया. इसके बाद उन्होंने तत्काल दोनों को निलंबित कर दिया.