10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका चयन को लेकर हंगामा

मसौढ़ी : धनरूआ के बरनी पंचायत समेत विजयपुरा में दो दिनों पूर्व सेविका चयन को लेकर हुए हंगामे का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सोमवार को एक बार फिर प्रखंड के मोरियावां पंचायत के कालीचक सहित दो अन्य पंचायतों में सेविका चयन के लिये बुलायी गयी आम सभा में जबर्दस्त हंगामा खड़ा […]

मसौढ़ी : धनरूआ के बरनी पंचायत समेत विजयपुरा में दो दिनों पूर्व सेविका चयन को लेकर हुए हंगामे का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सोमवार को एक बार फिर प्रखंड के मोरियावां पंचायत के कालीचक सहित दो अन्य पंचायतों में सेविका चयन के लिये बुलायी गयी आम सभा में जबर्दस्त हंगामा खड़ा हो गया. हंगामा बढ़ता देख आमसभा में मौजूद पर्यवेक्षिका को भागना पड़ा.
वार्ड सदस्य समेत ग्रामीणों ने पर्यवेक्षिका व सीडीपीओ पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. उधर धनरूआ के ही विजयपुरा व पथरहट पंचायत में भी सेविका चयन के लिये बुलायी गयी आमसभा में हंगामा होने की वजह से वहां से भी पर्यवेक्षिका को भागना पड़ा.
बाद में आक्रोशित ग्रामीणों ने विकास परियोजना कार्यालय पर भी हंगामा किया मगर सीडीपीओ के कार्यालय में नहीं रहने की वजह से मामला जल्द ही ठंडा पड़ गया. लोगों ने सीडीपीओ पर भी लापरवाही के आरोप लगाये हैं. इस बीच तीनों जगह आयोजित आमसभा को स्थगित कर दिया गया है.
समय पर नहीं पहुंची थी पर्यवेक्षिका, लगा भेदभाव का आरोप : जानकारी के अनुसार मोरियावां पंचायत के कालीचक में सेविका चयन के लिये आयोजित आमसभा पर्यवेक्षिका के नहीं पहुंचने की वजह से अपने निर्धारित समय 12 बजे दोपहर के बदले 2 बजे शुरू हो पाया.
कालीचक वार्ड 02 में आयोजित आमसभा में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब पर्यवेक्षिका अर्चना रंजन के साथ एक सेविका के पति को देखा. आमसभा की कार्यवाही की लिखा पढ़ी भी उसी के द्वारा की जा रही थी.
काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए, लेकिन उन्होंने पर्यवेक्षिका से कुल अभ्यर्थियों की संख्या, उनका नाम जानना चाहा तो वे बताने में आनाकानी करने लगीं. इसी बात पर ग्रामीण फिर आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. हंगामे को देख पर्यवेक्षिका व उनके साथ आये एक सेविका पति को भागना पड़ा. इधर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ के पी महतो ने बताया कि आमसभा के दौरान ग्रामीणों व अन्य लोगों द्वारा हंगामा करना आम बात हो गयी है.
पर्यवेक्षिका अगर किसी सेविका पति के साथ चली ही गयी थी तो हंगामा करने का क्या तुक था. पर्यवेक्षिका महिला है और उसे गाडी बगैर की सुविधा उपलब्ध नहीं है. आम सभा में हंगामा को लेकर पूरी जानकारी ली जा रही है .
प्रखंड प्रमुख सोहाना जेवी खातून ने कहा कि यह एक गंभीर विषय है और इसमें सभी को मिलजुल कर पहल करना होगा. उन्होंने कहा कि वे खुद कालीचक गयी थीं जहां अनियमितता देखने को मिली. बहुत जल्द समाज कल्याण मंत्री से मिल इस संबंध में शिकायत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें