20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार वार्ड डेंगू की चपेट में, हंगामा

आगजनी कर किया विरोध प्रदर्शन पटना सिटी : वार्ड संख्या 62,64,65 व 66 में गंदगी व जलजमाव की वजह से डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है. जलजमाव से मुक्ति दिलाने व सफाई अभियान चलाने के लिए बिहार विकास मोरचा के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दरम्यान आगजनी कर गुरु गोबिंद […]

आगजनी कर किया विरोध प्रदर्शन
पटना सिटी : वार्ड संख्या 62,64,65 व 66 में गंदगी व जलजमाव की वजह से डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है. जलजमाव से मुक्ति दिलाने व सफाई अभियान चलाने के लिए बिहार विकास मोरचा के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दरम्यान आगजनी कर गुरु गोबिंद पथ में मंगल तालाब के समीप रास्ता रोका विरोध प्रदर्शन किया गया.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे श्रीप्रकाश मालाकार ने कहा कि कहा कि वार्ड संख्या 64 के चिकटोली, बाग मालू खां, महाराज की डयोढ़ी, आदर्श कॉलोनी, दरगाह शरीफ धोबी घाट गेट, वार्ड संख्या 62 में राजकीय स्कूल विद्यालय परिसर व खेल मैदान, दुंदी बाजार, फसाद की मैदान, वार्ड 65 में नोनीहार गली, घघा गली, सदर गली, बाग कालू खां व वार्ड संख्या 66 में रामदेव महतो सामुदायिक भवन के समीप, मंगल तालाब के क्षेत्र व दलित बस्ती में जलजमाव व गंदगी की वजह से बीमारी फैल रही है. बचाव के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं हो रहा है. अस्पताल में दवाओं की कमी है. आंदोलन में सलीम रजा, मो असलम, मो आफताब, मो रफी, हरि गोप, जगत रजक, सुनील रजक, मो गुड्डू, रतन प्रसाद गुप्ता, मो सोनू, रिंकु, अजय कुमार, मनोज कुमार, मनोज पासवान, गिरजा देवी समेत अन्य थे.
डेंगू के खिलाफ दिया धरना : आम अवाम मोरचा की ओर से महेंद्रू चौधरी मार्केट के पास रविवार को बढ़ते डेंगू के प्रकोप के खिलाफ धरना दिया गया. अध्यक्षता प्रिंस पाठक ने की. संचालन मुकेश सिन्हा ने किया. धरना की अध्यक्षता करते हुए प्रिंस पाठक ने कहा कि अस्पताल में दवा व मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.
धरना को अशोक यादव, गणेश प्रसाद, कपिल पांडे, पंकज चौधरी, अनिल मिश्र, विरेंद्र प्रसाद, प्रकाश गुप्ता, धीरज, गुड्डू गुप्ता, आनंद सिंह, बबलू कुमार, रवि ठाकुर, कमलेश पाठक, धनवा देवी, रमेश रजक, राधा देवी, बानो देवी, शोभा कुमारी समेत अन्य ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें