23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना म्यूजियम की 3172 कलाकृतियां बढ़ायेंगी बिहार संग्रहालय की शोभा

पटना : गांधी जयंती पर सोमवार को अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर परिसर में स्थित 5000 लोगों की क्षमतावाला बापू सभागार व बेली रोड में तैयार बिहार संग्रहालय का उद्घाटन सोमवार को होगा. बापू सभागार व बिहार मयूजियम को फिनिशिंग करने में देर रात तक कारीगर जुटे रहे. वहीं, पटना म्यूजियम की 3172 कलाकृतियों को बिहार संग्रहालय […]

पटना : गांधी जयंती पर सोमवार को अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर परिसर में स्थित 5000 लोगों की क्षमतावाला बापू सभागार व बेली रोड में तैयार बिहार संग्रहालय का उद्घाटन सोमवार को होगा. बापू सभागार व बिहार मयूजियम को फिनिशिंग करने में देर रात तक कारीगर जुटे रहे. वहीं, पटना म्यूजियम की 3172 कलाकृतियों को बिहार संग्रहालय लाया गया है. वर्ष 1764 से पहले के पुरावशेष और कलाकृतियों को बिहार संग्रहालय में लाने का काम 13 सितंबर से ही शुरू हो गया था.
बिहार संग्रहालय में अस्थायी प्रदर्शनी दीर्घा, क्षेत्रीय कला दीर्घा, समकालीन कला दीर्घा और बिहारी डायस्पोरा दीर्घा का लोकार्पण आज शाम चार बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कला व संस्कृति विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि करेंगे. उन्होंने बताया कि पटना म्यूजियम में ऐतिहासिक महत्व की 43946 कलाकृतियां हैं. इन्हीं में से कुछ कलाकृतियों को बिहार संग्रहालय में लाया गया है.
पटना म्यूजियम से लाई गयी विश्व प्रसिद्ध दीदारगंज यक्षिणी को भी कला दीर्घा में ही रखा गया है. चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर दो से छह अक्तूबर तक चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसमें जाने-माने चित्रकार प्रकाश मयंती, हिम्मत शाह, प्रभाकर कोलते, सुब्रतो गंगोपाध्याय सहित 34 कलाकार शामिल होंगे. यह प्रदर्शनी तीन अक्तूबर से आम जन के लिए खुली रहेगी.
दूसरी ओर, प्रवेश शुल्क पर फैसला सोमवार को होगा. संग्रहालय की ओर से टिकट शुल्क 50 से बढ़ा कर 100 रुपये करने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. लेकिन, मंजूरी नहीं मिली है.
बता दें कि सात अगस्त 2015 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय के ‘बाल खंड’ का लोकार्पण किया था. विभागीय मंत्री ने यह भी बताया कि पटना संग्रहालय से बिहार संग्रहालय जानेवाली हर वस्तु का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. हर एक वस्तु का डिजिटाइजेशन भी हो रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि यदि वर्ष 1960 के बाद सूबे के सभी संग्रहालयों का भौतिक सत्यापन नहीं किया गया है, तो हर जिले में सत्यापन किया जायेगा. इसके लिये सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिये गये हैं.
बिहार संग्रहालय
कुल एरिया : 13़ 5 एकड़
म्यूजियम निर्माण : 25 हजार स्क्वायर मीटर, जी प्लस वन के अलावा कुछ भाग में जी प्लस फोर
डिजाइन : जापान की माकी व एसोसिएट्स और मुंबई की ओपोलिस आर्किटेक्ट
स्वीकृत राशि : 498 करोड़
कार्य प्रारंभ : अक्तूबर, 2013
अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर
ऑडिटोरियम : 5000 लोगों की क्षमता वाला
सभ्यता पार्क व सभ्यता द्वार
प्रदर्शनी हॉल
फूड कोर्ट
ज्ञान भवन : बहुद्देशीय कक्ष, बैठक कक्ष हॉल आठ सौ क्षमता वाला
कुर्सी क्षेत्रफल : 54671 वर्गमीटर
स्वीकृत राशि : 490 करोड़
कार्यकारी एजेंसी : अहलुवालिया कंस्ट्रक्क्शन प्राईवेट लि़मिटेड
कार्य प्रारंभ करने की तिथि : 18 नवंबर, 2013

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें