पटना : पटना महानगर योजना समिति के 30 सदस्य शनिवार को योजना समिति के उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे. यह चुनाव जिला कलेक्ट्रिएट सभागार में होगा. इसके लिए सुबह साढ़े दस बजे से आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसमें सबसे पहले उपाध्यक्ष के उम्मीदवार अपना प्रस्ताव रखेंगे.
एक ही नामांकन होने पर निर्विरोध निर्वाचन होगा. अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में बैलेट पेपर तैयार किया जायेगा. इसके बाद सभी 30 सदस्यों को एक-एक बैलेट पेपर दिया जायेगा. सदस्य पसंदीदा उम्मीदवार के नाम के आगे क्रॉस का चिह्न लगायेंगे. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि पटना महानगर योजना समिति के उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह डीएम सभागार में आयोजित होगा, जहां सभी सदस्य मौजूद रहेंगे और उपाध्यक्ष का चयन करेंगे. चुनाव प्रक्रिया को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.
महानगर योजना समिति :
डीएम सभागार में होगा चुनाव
उपाध्यक्ष पद पर महिला की दावेदारी मजबूत
नगर निगम से सुचित्रा सिंह, फतुहा के सतीश व खगौल के अविनाश कुमार पिंटू कर सकते है उपाध्यक्ष के लिए दावेदारी
उपाध्यक्ष पद पर नगर निगम की दावेदारी मजबूत है. समिति के शहरी क्षेत्र से चुने गये 16 सदस्यों में दस सदस्य नगर निगम से ही है. शुक्रवार को निगम वार्ड पार्षदों ने सशक्त स्थायी समिति के बाद बैठक की और अंतिम उम्मीदवार के नाम पर निर्णय लिया गया. पार्षदों ने मेयर सीता साहू की सहमति के बाद वार्ड 22 बी की पार्षद सुचित्रा सिंह को महानगर योजना समिति के उपाध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया गया. वही पार्षद माला सिन्हा ने अपनी दावेदारी खारिज कर दी.
इसके अलावा फतुहा के मुखिया सतीश व खगौल नगर नगर निकाय के उपाध्यक्ष अविनाश कुमार पिंटू भी उपाध्यक्ष के लिए दावेदारी ठोक सकते हैं.
महिला मेयर के अलावा उपाध्यक्ष भी महिला हो सकती हैं
राजधानी में पहली बार महिला मेयर होने के बाद अब महानगर योजना समिति के उपाध्यक्ष पद पर भी महिला हो सकती हैं. ऐसा पहली बार होगी की शहर के संबंधित दोनों महत्वपूर्ण पदों पर महिला का कब्जा होगा. इसके अलावा इससे पहले भी उपाध्यक्ष पद पर नगर निगम का ही कब्जा रहा है. संजय सिंह इससे पहले उपाध्यक्ष रहे हैं. हालांकि अभी तक उपाध्यक्ष पद के लिए ना ही कोई जगह का निर्धारण किया गया है. और ना ही काम की जिम्मेदारी तय की गयी है.