Advertisement
पटना : जब पैसेंजर व काउंटरमैन आपस में भिड़े, टूटा कांच
एयरपोर्ट : िडस्प्ले बोर्ड पर विमान के आने का गलत समय हो रहा था फ्लैश पटना : दोपहर एक बच कर दस मिनट पर पटना एयरपोर्ट पर अचानक हंगामा शुरू हो गया. वजह एयर इंडिया के पटना-दिल्ली फ्लाइट संख्या 410 के एक यात्री को टिकट काउंटर पर तैनात कर्मियों के द्वारा बोर्डिंग पास नहीं देना […]
एयरपोर्ट : िडस्प्ले बोर्ड पर विमान के आने का गलत समय हो रहा था फ्लैश
पटना : दोपहर एक बच कर दस मिनट पर पटना एयरपोर्ट पर अचानक हंगामा शुरू हो गया. वजह एयर इंडिया के पटना-दिल्ली फ्लाइट संख्या 410 के एक यात्री को टिकट काउंटर पर तैनात कर्मियों के द्वारा बोर्डिंग पास नहीं देना रहा. काउंटरमैन ने बोर्डिंग पास देने से इस आधार पर मना किया कि विमान के छूटने में 45 मिनट से भी कम समय बचा है और नियमत: उन्हें अब जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती.
इतना सुनते ही पैसेंजर के साथ-साथ उसको छोड़ने आये, उसके परिजन भी भड़क उठे. यात्री का कहना था कि डिस्प्ले बोर्ड पर विमान के आने का गलत समय फ्लैश हो रहा था और यह काफी लेट दिख रही थी. इसके कारण वह एयरपोर्ट तक छोड़ने आये अपने पिता और भाइयों के साथ कैनोपी एरिया में ही बातचीत करने लगा. विमान के फ्लैश हो रहे समय से लगभग सवा घंटा पहले जब वह चेक इन के लिए पहुंचा, तो बताया जा रहा है कि विमान उड़ने को तैयार है, इसलिए अब उसे बोर्डिंग नहीं दिया जा सकता है. धीरे धीरे आपसी गरमा-गरमी दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज में बदल गयी और धक्का-मुक्की में एयर इंडिया के टिकट काउंटर का कांच टूट गया. इससे यात्री का हाथ भी कट गया.
सीआईएसएफ के जवानों ने कराया समझौता
मामला अधिक बढ़ जाने के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने हस्तक्षेप किया और बवाल पर उतारू यात्री के परिजनों को पकड़ लिया. फिर गलत समय डिस्प्ले होने की जानकारी मिलने के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने दोनों पक्षों में समझौता कराया. यात्री के परिजनों ने काउंटर का सीसा टूटने का मुआवजा और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के एवज में लगनेवाले जुर्मानाको चुकाया, जबकि एयर इंडिया के कर्मियों ने यात्री को विमान में पहुंचाया. यात्री दिल्ली रवाना हो गया, जहां कनेक्टिंग फ्लाइट से उसे खाड़ी देश जाना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement