गांधी मैदान में आयोजित दशहरा मेले में संभावना सेठ ने लगाये ठुमके
पटना : गांधी मैदान के हर हिस्से से डिमांड हो रही थी कि अब तो संभावना सेठ को बुला लीजिए. लोग बेचैनी से उनके इंतजार में खड़े थे. लोगों के इंतजार को ज्यादा बड़ा न करके बंटी सिंह बाबला ने दो चार गानों को गाकर सबका दिल जीता.
इसी बीच, सुर संग्राम के कलाकारों ने भी लोगों को गाना सुनाया. यह सब रविवार को गांधी मैदान में आयोजित दशहरा महोत्सव में हो रहा था. छुट्टी के कारण यहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जैसे ही संभावना सेठ मंच पर आयीं, लोगों के खुशी का ठिकाना न रहा. दर्शकों के बीच से कई लोगों ने तपाक से फरमाइशें भी कर डालीं. संभावना के इंतजार में पड़े दर्शकों ने उनके मंच पर आते ही जोश के साथ उनका स्वागत किया. उन्होंने अपने डांस ग्रुप के साथ टिप टिप बरसा पानी और कुछ भोजपुरी गीतों पर आइटम नंबर किया.
हम रउआ से प्यार करा तानी
संभावना सेठ ने पहली प्रस्तुति के बाद दर्शकों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली से हूं, लेकिन लगता नहीं कि बिहार से दूर हूं. यह मेरा दूसरा होम टाउन लगता है. मैं काफी कुछ बोलना चाहती हूं, लेकिन भोजपुरी बोलना नहीं आता, फिर भी एक बात तो कह सकती हूं, हम रउआ से प्यार करा तानी. दर्शकों ने भी इस बात का जवाब भोजपुरी में ही दिया.
बंटी सिंह बाबला ने खूब छेड़ी तान
VIDEO BYhindi Eenadu India
https://www.youtube.com/watch?v=BaVG-9zONHA
गीत संगीत कार्यक्रम और संभावना सेठ के इंतजार तक बंटी सिंह बाबला ने अपनी आवाज की पहचान देते हुए कई हिंदी फिल्मों के गीत सुनाये. तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है, रंग दे तू मोहे गेरुआ गाने से गायिकी की शुरुआत की. तालियों की गड़गड़ाहट उस वक्त ज्यादा हो गयी, जब उन्होंने श्रोताओं से संवाद करते हुए कहा कि क्या आपने कभी किसी से प्यार किया है.
सभी ने एक आवाज में हां कहा. उसके बाद बंटी ने आखिर तुम्हें आना है जरा देर लगेगी, चांद से पर्दा कीजिए, मेरे रंगनेवाली परी हो या परियों की रानी गानों को सुनाया. वहीं, सुर संग्राम सीजन 3 की गायिका प्रियंका भारद्वाज के मंच पर आते ही खूब तालियां बजीं़