8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: लीव एप्लीकेशन एप की शुरुआत, अधिकारी व कर्मियों की छुट्टी एप पर ही स्वीकृत या होगी निरस्त

पटना. पटना प्रमंडल के छह जिलों में तैनात डीएम से लेकर निचले स्तर के पदाधिकारियों की छुट्टी अब एप के माध्यम से ही स्वीकृत या निरस्त होगी. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने राज्य में पहली बार जिला स्तर के पदाधिकारियों द्वारा ली जाने वाली छुट्टियों की निगरानी के लिए लीव एप्लीकेशन एप की शुरुआत की […]

पटना. पटना प्रमंडल के छह जिलों में तैनात डीएम से लेकर निचले स्तर के पदाधिकारियों की छुट्टी अब एप के माध्यम से ही स्वीकृत या निरस्त होगी. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने राज्य में पहली बार जिला स्तर के पदाधिकारियों द्वारा ली जाने वाली छुट्टियों की निगरानी के लिए लीव एप्लीकेशन एप की शुरुआत की है.
इसके तहत पटना प्रमंडल के सभी जिलों के पदाधिकारी छुट्टी लेने तथा मुख्यालय छोड़ने की अनुमति लिखित आवेदन के साथ–साथ इस लीव एप्लीकेशन एप में भी दर्ज करेंगे. यह एप्लीकेशन पटना प्रमंडल के आधिकारिक वेबसाइट www.patnadivison.bih.nic.in पर उपलब्ध है, जिसे पटना प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों के पदाधिकारी एवं उनके नियंत्री पदाधिकारी डाउनलोड करेंगे.
मिल रही थीं गायब रहने की शिकायतें
आयुक्त ने बताया पटना प्रमंडल अंतर्गत कई जिलों से ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई थी कि कई विभागों के पदाधिकारी मुख्यालय से बाहर रहते हैं, जिसकी सूचना वे अपने नियंत्री पदाधिकारी को नहीं देते हैं. अत: पटना प्रमंडल कार्यालय द्वारा प्रमंडल अंतर्गत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों की मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु लीव एप्लीकेशन विकसित किया गया है. प्रमंडल अंतर्गत जिलों के डीएम से लेकर बीडीअो, सीओ, सीडीपीओ या किसी भी पदाधिकारी को छुट्टी के लिए आवेदन करना होगा या मुख्यालय छोड़ना होगा तो वे इसकी लिखित सूचना तो अपने नियंत्री पदाधिकारी को देंगे ही, साथ ही वे इसकी सूचना लीव एप्लीकेशन के माध्यम से भी दर्ज करेंगे.
अलग-अलग लॉग इन
लीव एप्लीकेशन के तहत दो लॉग इन बनाया गया है. एक छुट्टी हेतु आवेदन करने वाले पदाधिकारियों के लिए तथा दूसरा नियंत्री पदाधिकारी के लिए. लीव एप्लीकेशन में पूरे प्रमंडल के सभी पदाधिकारियों का नाम/पदनाम तथा उनका मोबाईल नंबर इसमें डाला जा चुका है.
साथ ही, संबंधित पदाधिकारियों द्वारा इस वर्ष में कितनी छुट्टी ली गई है, वह भी इस एप्लीकेशन में दर्ज कर दिया गया है. आयुक्त ने बताया कि लीव एप्लीकेशन के माध्यम से पर्व त्योहारों के दौरान पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के संबंध में विशेष निगरानी की जा सकेगी. लीव एप्लीकेशन को विकसित करने में लगभग एक माह का समय लगा है, जिसे एनआईसी के सहयोग से तैयार किया गया है. इस अवसर पर पटना प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, एडीएम, डीडीसी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें