पटना: बिहार के हर जिला मुख्यालय में डाक विभाग के पेमेंट बैंक खुलेगा. पहले यह बैंक सितंबर माह तक खुलने का लक्ष्य डाक विभाग ने रखा था, लेकिन अब इसकी समय सीमा मार्च तक बढ़ा दिया गया है. फिलहाल 32 जिलों में पेमेंट बैंक खोलने की तैयारी चल रही है. ये बातें पोस्ट मास्टर जनरल पूर्वी प्रक्षेत्र अनिल कुमार ने गुरुवार को बताया.
उन्होंने बताया कि पहले चरण में पटना जीपीओ और मुजफ्फरपुर में पेमेंट बैंक खुलेगा. इसकी तैयारी चल रही है. उन्होंने बताया कि 2018 मार्च के पहले सभी पेमेंट बैंक शुरू हो जायेगा. अभी तक देश के दो राज्य झारखंड (रांची) और छत्तीसगढ़ (रायपुर) में ही पोस्ट पेमेंट बैंक खुला है.
सामान्य बैंकों की तरह ही करेगा काम
उन्होंने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सामान्य बैंकों की तरह ही काम करेगा. इसका पोस्ट ऑफिस से कोई संबंध नहीं होगा. पेमेंट बैंक में सेविंग व करंट अकाउंट खोले जायेंगे. विभिन्न तरह की बिलों की पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी. लोग यहां पैसा जमा ओर निकाल सकेंगे. इस बैंक को लोन देने का अधिकार नहीं होगा. बैंक की तरह ही अन्य सारी गतिविधियां यहां से संचालित होगी. उन्होंने बताया कि ये बैंक ग्राहकों से अधिकतम एक लाख रुपये तक जमा लेगा. साथ ही यह बैंक ग्राहकों को एटीएम व डेबिट कार्ड जारी करेंगे, लेकिन क्रेडिट कार्ड की सुविधा नहीं होगी. उपभोक्ताओं को जमा राशि पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
पोस्टमैन को मिलेगा डिवाइस
डाक विभाग की ओर से ग्रामीण सूचना व संचार प्रौद्योगिकी कार्यक्रम लागू किया जायेगा. इसके तहत पोस्टमैन को हैंड हेल्ड डिवाइस और मोबाइल दिये जायेंगे. ये डिवाइस मूविंग एटीएम की तरह काम करेंगे. कोई भी ग्रामीण इस डिवाइस से पैसा निकाल और जमा कर सकेगा. साथ ही विभिन्न तरह के बिलों का भुगतान व ऑनलाइन शाॅपिंग की जा सकेगी. खास बात यह है कि इसके लिए ग्राहकों को किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा. पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि इस साल दस हजार एटीएम मार्च तक काम करना शुरू हो जायेगा. साथ ही एक लाख माइक्रो एटीएम ग्रामीण डाकघर व पोस्ट मैन को दिया जायेगा. फिलहाल बिहार से 10100 डाकघर कार्यरत है.
पेमेंट बैंक खुलने के बाद डाक विभाग के कारोबार में अच्छा इजाफा होगा, साथ ही डाक विभाग की पहुंच अधिक लोगाें तक होगी. खासकर पोस्ट पेमेंट का लाभ ग्रामीण इलाके के लोगों को होगा. उन्हें घर तक बैंकिंग सुविधा प्राप्त होगी.
अनिल कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, पूर्वी प्रक्षेत्र