Advertisement
रजिस्ट्रेशन व फार्म की त्रुटियों से लंबित परिणाम जल्द निबटाएं
पटना : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को पत्र लिख कर बताया है कि मैट्रिक व इंटर के रजिस्ट्रेशन और प्रवेशपत्र में विषय की भिन्नता के कारण ढाई से तीन हजार छात्रों के रिजल्ट लंबित हो गया है. इससे छात्र प्रतिदिन परीक्षा समिति का चक्कर लगा रहे हैं पर उनकी समस्याओं […]
पटना : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को पत्र लिख कर बताया है कि मैट्रिक व इंटर के रजिस्ट्रेशन और प्रवेशपत्र में विषय की भिन्नता के कारण ढाई से तीन हजार छात्रों के रिजल्ट लंबित हो गया है. इससे छात्र प्रतिदिन परीक्षा समिति का चक्कर लगा रहे हैं पर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा है कि चूंकि पहली बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिना किसी तैयारी के गत वर्ष ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फाॅर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की थी और विद्यालयों के प्राचार्य को साइबर कैफे की मर्जी के सामने विवश होना पड़ा था.
इससे बच्चों के रजिस्ट्रेशन में कई त्रुटियां हुई. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय व महासचिव व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने पत्र लिख कर शिक्षा मंत्री और अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को छात्रहित में ऐसे छात्रों के परिणामों को सुधारने की कारवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement