Advertisement
BIHAR : राइस मिल के गेट पर पर्चा चिपका कर मांगी 10 लाख की रंगदारी
पटना/ बिहटा : बिहटा-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर मौजूद अपोलो राइस मिल के गेट पर धमकी भरा पर्चा चिपका कर अपराधियों ने राइस मिल मालिकों से 10 लाख की रंगदारी मांगी है. हरे रंग की स्याही से लिखे गये पत्र में साफ-साफ शब्दों में लिखा है कि राजू सिंह और अतिश सिंह तुम्हें अगर बिहटा में […]
पटना/ बिहटा : बिहटा-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर मौजूद अपोलो राइस मिल के गेट पर धमकी भरा पर्चा चिपका कर अपराधियों ने राइस मिल मालिकों से 10 लाख की रंगदारी मांगी है. हरे रंग की स्याही से लिखे गये पत्र में साफ-साफ शब्दों में लिखा है कि राजू सिंह और अतिश सिंह तुम्हें अगर बिहटा में व्यवसाय करना है, तो हमें 10 लाख रुपये टैक्स देना होगा.
इनकार करने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा. पर्चा के नीचे युवा संगठन लिखा हुआ है. बिहटा पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसएसपी मनु महाराज ने घटना की जानकारी ली है. उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया शरारती तत्वाें की कारस्तानी लग रही है. यह नक्सली घटना नहीं है.
कई जगहों पर हुई छापेमारी : बिहटा थानेदार मामले की जांच कर रहे हैं. कई जगहों पर छापेमारी भी शुरू कर दी. राइस मिल के मालिक अजय कुमार (राजू) ने मामला दर्ज कराया है.
सुबह मिल पर पहुंचे तो हुई जानकारी, पुलिस को दी सूचना
शनिवार की सुबह मिल मालिक जैसे ही राइस मिल पर पहुंचे, तो देखा कि मुख्य गेट की बायीं तरफ के दीवार पर एक पर्चा चिपका है. उस पर रंगदारी देने की बात लिखी गयी थी. इसके बाद मिल मालिक ने आसपास के लोगों को जानकारी दी और पुलिस को बताया.
इस मामले की सूचना पर थानाप्रभारी राघव दयाल पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले की छानबीन और राइस मिल मालिकों से किसी से विवाद या पहले धमकी मिलने के संबंध में पूछताछ की. लेकिन मिल मालिक की तरफ से किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement