Advertisement
क्रूरता : चीखती रही दादी, कूचते रहे हत्यारे, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, 30 लोगों थे शामिल
दादी के सामने 30 लोगों ने युवक को मार डाला बस्ती को खाली कराने के विवाद में दिया हत्या को अंजाम, शव को गंगा में भी बहा दिया पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के खाजेकलां घाट पर शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे जमीन के कारोबार से जुड़े व वार्ड 65 से नगर निगम […]
दादी के सामने 30 लोगों ने युवक को मार डाला
बस्ती को खाली कराने के विवाद में दिया हत्या को अंजाम, शव को गंगा में भी बहा दिया
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के खाजेकलां घाट पर शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे जमीन के कारोबार से जुड़े व वार्ड 65 से नगर निगम का चुनाव लड़ चुके 28 वर्षीय प्रकाश यादव की ईंट-पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गयी.
इसके बाद ठेले पर उसके शव को लाद कर उफनती गंगा नदी में फेंक दिया गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर राजेंद्र सहनी की मदद से गंगा में फेंके गये शव की तलाशी करायी, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका. बताया जाता है कि गैराज में लगे सीसीटीवी में वारदात कैद हो गयी है.
चीखती रही दादी, कूचते रहे हत्यारे, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
प्रकाश की दादी कौशल्या देवी ने बताया कि सुबह में वह मंदिर से आने के बाद घर में प्रवेश कर रहा था, तभी पच्चीस-तीस की संख्या में रहे स्लम बस्ती के लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद ईंट- पत्थर से प्रकाश को कूचते रहे. हालांकि, दादी पोते को बचाने के लिए चीखती रही, लेकिन बदमाशों पर इसका असर नहीं पड़ा. हत्या करने के बाद बदमाशों ने उसके शव को ठेला पर लाद कर ले गये और गंगा में फेंक दिया. बदमाशों ने घटनास्थल पर गिरे खून को भी पानी से साफ किया. दरअसल खाजेकलां के गोला पर निवासी स्वर्गीय रामजी यादव का पुत्र प्रकाश कुमार यादव खाजेकलां घाट के समीप में एक कमरे के मकान में दादा-दादी के साथ रहता था.
दादी कौशल्या देवी ने थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार को बताया कि बस्ती में रहनेवाले चंदन, मनोज, राजू व अन्य युवकों के साथ महिलाओं ने ईंट- पत्थर से कुचल कर उसके पोते की हत्या की है. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश बनायी, लेकिन सब फरार मिले. सिटी एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि प्रकाश हत्या व आर्म्स एक्ट में आरोपित था. 16 नवंबर, 2016 को मच्छरहट्टा निवासी दुकानदार विश्वनाथ साह की हत्या में प्रकाश की गिरफ्तारी हुई थी. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र निवासी मामा-भांजा की खाजेकलां घाट पर हुई हत्या में प्रकाश जुड़ा था.
जमीन का है विवाद
पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले प्रकाश की मोबाइल चोरी हुई थी, जिसका सनहा दर्ज कराया था. मोबाइल चोरी के शक पर बस्ती के ही एक लड़के को प्रकाश ने पीटा था.
इसी विवाद में यह घटना घटी. हालांकि, चर्चा यह है कि खाजेकलां घाट पर करीब दस कट्ठा जमीन है, जिस पर झोंपड़पट्टी बना कर लगभग दो सौ लोग रहते हैं. प्रकाश अपने दो साथियों के साथ मिल कर स्लम बस्ती को खाली करना चाहता था. बस्ती के लोगों की मानें, तो उसने शुक्रवार को जबरन जमीन खाली कराने की बात कही थी. इसी विवाद में यह घटना घटी. पुलिस दोनों बिंदुओं को केंद्रित कर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement