Advertisement
पोलियोग्रस्त 30 मरीजों का किया गया ऑपरेशन
अगला शिविर तीन सितंबर को लगेगा पटना सिटी : पहाड़ी स्थित भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल में गुरुवार को आयोजित शिविर में पोलियोग्रस्त 30 मरीजों का आॅपरेशन व 40 मरीजों की जांच डॉ एसएस झा ने टीम के साथ की. टीम में डॉ दिव्येंदु चौधरी, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ लाला इंद्रभूषण, डॉ बिक्रम […]
अगला शिविर तीन सितंबर को लगेगा
पटना सिटी : पहाड़ी स्थित भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल में गुरुवार को आयोजित शिविर में पोलियोग्रस्त 30 मरीजों का आॅपरेशन व 40 मरीजों की जांच डॉ एसएस झा ने टीम के साथ की.
टीम में डॉ दिव्येंदु चौधरी, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ लाला इंद्रभूषण, डॉ बिक्रम वीर, डॉ रवि खंडेलवाल, डॉ एम किशन व पारा मेडिकल स्टॉफ शामिल थे.
इससे पहले विधायक श्याम रजक ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है, जो यहां सार्थक हो रही है. शिविर में संयोजक राधेश्याम खंडेलवाल, शकुंतला खंडेलवाल, महेंद्र जैन, वीणा जैन व अमित बंसल शामिल थे. आयोजन में विमल जैन, विवेक माथुर,संजय ड्रोलिया, बीएन कपूर, राकेश कुमार, रेखा कसेरा आदि सक्रिय थे. वहीं, इनर व्हील क्लब, पटना सिटी की ओर से व्हील चेयर अस्पताल को भेंट किया गया. आयोजक विवेक माथुर ने बताया कि अगला शिविर तीन सितंबर को होगा. अब तक 1851 मरीजों की शल्य चिकित्सा अस्पताल में निशुल्क हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement