पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर के जिलाधिकारी मुकेश कुमार पांडेय की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि बक्सर के जिलाधिकारी मुकेश कुमार पांडेय की मौत हृदयविदारक घटना है. वे एक कुशल प्रशासन एवं संवेदनशील पदाधिकारी थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना को लेकर ट्वीट भी किया है.
जिलाधिकारी, बक्सर मुकेश पाण्डेय की मौत ह्रदयविदारक। वह कुशल प्रशासक, संवेदनशील पदाधिकारी थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 11, 2017
वहीं दूसरी ओर मुकेश के परिवार कोसांत्वना देने के लिए गाजियाबाद पहुंचे बक्सर के स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह एक बड़ी क्षति है, मुकेश एक तेज तर्रार युवा अधिकारी थे. मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है.
He was efficient administrator&sensitive officer.May God bless his soul: #Bihar CM Nitish Kumar on alleged suicide of Buxar DM Mukesh Pandey pic.twitter.com/P4nYL2fQ0G
— ANI (@ANI) August 11, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद यह खबर आ रही है कि बक्सर के स्थानीय विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने सरकार पर ही सवाल खड़े किये हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा है कि यह घटना मामूली नहीं है, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में अधिकारी काफी दबाव में काम कर रहे हैं.
It is a huge loss, I am shocked, he was a intelligent young man, I can't believe he committed suicide: Ashwini Choubey,BJP MP on Buxar DM pic.twitter.com/LzQu8ZR5kq
— ANI (@ANI) August 11, 2017
यह भी पढ़ें-
VIDEO : बक्सर DM के आत्महत्या मामले से जुड़ी पूरी बात, साथ रहने वालों ने किया यह खुलासा