Advertisement
40 हजार के मोबाइल के बदले थमा दिये ढाई हजार
फुलवारीशरीफ : बड़े नोटों के बीच छोटे नोट मिला कर ठगी करनेवाला गिरोह इन दिनों सक्रिय हो गया है. ऐसे ही गिरोह के सदस्य ने मोबाइल दुकानदार को हजारों रुपये का चूना लगा कर चंपत हो गया. मामला फुलवारीशरीफ थाना के वाल्मी के पास का है. मोबाइल दुकानदार को जब अपने साथ हजारों रुपये की […]
फुलवारीशरीफ : बड़े नोटों के बीच छोटे नोट मिला कर ठगी करनेवाला गिरोह इन दिनों सक्रिय हो गया है. ऐसे ही गिरोह के सदस्य ने मोबाइल दुकानदार को हजारों रुपये का चूना लगा कर चंपत हो गया.
मामला फुलवारीशरीफ थाना के वाल्मी के पास का है. मोबाइल दुकानदार को जब अपने साथ हजारों रुपये की ठगी का एहसास हुआ, तो उसने अपना माथा पीट लिया. पीड़ित दुकानदार ने इस संबंध में फुलवारीशरीफ थाने में मामला दर्ज कराया है.
पीड़ित दुकानदार प्रकाश ने पुलिस को अपने आवेदन में बताया है कि वाल्मी के पास प्रकाश टेलीकॉम नामक उसकी दुकान है. उसके पास एक युवक चालीस हजार की कीमत का मोबाइल खरीदने आया और उसे चकमा देकर महज ढाई हजार ही थमा कर मोबाइल लेकर चला गया.
ठगी करनेवाले युवक ने दुकानदार प्रकाश को दो-दो हजार के नोटों के कुल चालीस हजार थाम कर मोबाइल खरीद लिया. दुकानदार ने अपने हाथों दो-दो बार चालीस हजार रुपये गिन कर मिला भी लिये.
इसके बाद शुरू हुआ शातिराना अंदाज में ठगी का खेल. ज्योंही दुकानदार चालीस हजार रुपये गिन कर अपने गल्ले में रखने लगा, तब खरीदार युवक ने एक बार फिर से अपने रुपये मिलाने के बहाने दुकानदार से नोटों की गड्डी ले ली और रुपये गिनने का नाटक करने लगा. इस बीच अपने हाथों का कमाल दिखाते हुए शातिर ठग ने अपने पास से दूसरी नोटोंवाली गड्डी दुकानदार को थमा दी. इस बार जिस नोट की गड्डी दुकानदार ने अपने गल्ले में रखी उसमें ऊपर में एक नोट दो हजार का था और बाकी नीचे में पचास और दस रुपये के ही नोट थे, जो महज ढाई हजार ही थे.
दुकानदार ने नोटों की गड्डी इस बार बिना गिने इस झांसे में गल्ले में रख लिया कि उसने पहले ही दो-दो बार नोट मिला लिये थे. बस इसका फायदा उठा कर ठग महंगा चालीस हजार का मोबाइल महज ढाई हजार में लेकर फुर्र हो गया. जब इस बात का पता दुकानदार को चला, तो उसने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा. थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मोबाइल दुकानदार के साथ ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ठगी करनेवाले जालसाज को जल्द ही पकड़ने का प्रयास करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement