Advertisement
राजधानी के कई इलाकों में आफत बना जल जमाव, घर में खत्म हो रहा राशन
पटना. आसमान से अमृत के रूप में बारिश हो रही है, लेकिन जमीन पर आकर लोगों के लिए विष बन कर परेशानी का सबब बन जा रही है. इसमें दोष किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि यहां पूरा सिस्टम ही फेल है. हम यहां राजधानी के उन इलाकों की बात कर रहे हैं जहां नगर […]
पटना. आसमान से अमृत के रूप में बारिश हो रही है, लेकिन जमीन पर आकर लोगों के लिए विष बन कर परेशानी का सबब बन जा रही है. इसमें दोष किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि यहां पूरा सिस्टम ही फेल है. हम यहां राजधानी के उन इलाकों की बात कर रहे हैं जहां नगर निगम का पूरा सिस्टम ही फेल हो गया है. बारिश लोगों पर आफत बन कर टूट रही है.
शहर के कंकड़बाग और बांकीपुर अंचल के पोस्टल पार्क, बाइपास का इलाका, संजय नगर, इंदिरा नगर,अशोक नगर, रामलखन पथ, राजेंद्र नगर से लेकर कई ऐसे इलाके हैं जहां आज भी बारिश का पानी नहीं निकला है. भले ही गुनाह नगर निगम का हो, लेकिन जलकैद की सजा स्थानीय लोग काट रहे हैं. घरों से पानी नहीं निकलने के कारण किसी के घर में राशन पर आफत हो रही है. किसी के घर मरीज को दवा नहीं मिल रही है तो किसी के घर के बच्चे स्कूल जाने में परेशानी का सामना कर रहे हैं. सड़कों पर पानी जमा होने कारण गंभीर बीमारी फैलने का डर सता रहा है. प्रभात खबर ने रविवार को परेशानी झेल रहे घरों में जाकर हालात को जाना. पेश है रिपोर्ट
साग, सब्जी और दूध तक खरीदना मुश्किल
घंटा भर बारिश होती है, तो सड़क पर दो से तीन फिट पानी जमा हो जाता है. घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. गुरुवार की रात्रि बारिश हुई, तो रविवार को 11 बजे तक सड़क पर पानी जमा था. साग-सब्जी और दूध तक खरीदना मुश्किल हो गया है. दूध के चाय के बदले नींबू की चाय और हरी सब्जी के बदले आलू से काम चलाने को मजबूर होना पड़ता है. ऑफिस आना-जाना है, तो दो सौ रुपये खर्च करने पड़ते है. सौ रुपये घर से मुख्य सड़क तक जाने और सौ रुपये घर तक आने में रिक्शा वाला को देना पड़ता है. फिलहाल पानी तो निकल गया है, लेकिन कीचड़ और बदबू परेशान बढ़ा रही है.
अजय कुमर सिंह, राजेंद्र नगर रोड नंबर-दो
स्कूल परिसर में जल जमाव से पढ़ाई बाधित
बारिश शुरू होते ही स्कूल को बंद करना पड़ता है. थोड़े देर बारिश होती है तो कैंपस में जलजमाव की समस्या बन जाती है. अगर घंटा-दो घंटा बारिश हो गयी, तो क्लास रूम तक पानी घुस जाता है. इसके बाद हम कर्मियों की परेशानी बढ़ जाती है.
बारिश के तीसरे दिन तक स्कूल परिसर से पानी नहीं निकला है. रविवार को छुट्टी के दिन होने के बावजूद नौ कर्मी लगे है और झाड़ू मार-मार के पानी निकलने में लगे है. पानी निकलने के बाद भी एक सप्ताह तक बदबू फैलते रहता है. इससे छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों व कर्मियों को काफी परेशानी होती है.
संध्या देवी, कर्मचारी, रवींद्र बालिका उच्च विद्यालय, राजेंद्र नगर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement