Advertisement
अनन्नास लदे वैन से 500 बोतल रॉयल स्टेग ब्रांड की शराब बरामद
कंकड़बाग पुलिस ने टीपीएस कॉलेज गली से की बरामद पटना : झारखंड, यूपी, हरियाणा से शराब को पटना में लाने का काम लगातार जारी है. शराब तस्कर इसके लिए विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. कंकड़बाग पुलिस ने मंगलवार की देर रात टीपीएस कॉलेज गली से एक अनन्नास लदे पिकअप वैन से 500 सौ […]
कंकड़बाग पुलिस ने टीपीएस कॉलेज गली से की बरामद
पटना : झारखंड, यूपी, हरियाणा से शराब को पटना में लाने का काम लगातार जारी है. शराब तस्कर इसके लिए विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. कंकड़बाग पुलिस ने मंगलवार की देर रात टीपीएस कॉलेज गली से एक अनन्नास लदे पिकअप वैन से 500 सौ बोतल रॉयल स्टैग ब्रांड की शराब को बरामद किया है.
पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है और वाहन मालिक सह चालक शशिभूषण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पुलिस को जानकारी दी है कि वह झारखंड से शराब ला रहा है और पुलिस ने उसे कहीं भी रोका-टोका नहीं. बताया जाता है कि वह टीपीएस गली में अड्डे पर शराब की बोतलों को उतार रहा था और इसी दौरान पुलिस की गश्ती टीम पहुंच गयी और पकड़ लिया. शशिभूषण का आवास भी चांदमारी रोड में ही स्थित है.
कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि इसमें कुछ और लोगों के नामों की जानकारी मिली है, जो धंधे में संलिप्त हैं. उन सभी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement