Advertisement
जीएसटी से गरीबों को अधिक लाभ : नित्यानंद
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि जीएसटी से सबसे अधिक लाभ गरीबों को ही होगा. रोजमर्रा के सामानों पर टैक्स कम हुआ है. बिहार जैसे राज्य को काफी लाभ होगा. जीएसटी लागू होने से 85 वस्तुओं की कीमत कम हुई है. राय बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी […]
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि जीएसटी से सबसे अधिक लाभ गरीबों को ही होगा. रोजमर्रा के सामानों पर टैक्स कम हुआ है. बिहार जैसे राज्य को काफी लाभ होगा. जीएसटी लागू होने से 85 वस्तुओं की कीमत कम हुई है. राय बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के वाणिज्य मंच द्वारा प्रकाशित जीएसटी प्रशिक्षण पुस्तिका के विमोचन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
इसके पहले राय, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव, वाणिज्य मंच के अध्यक्ष नीरज कुमार ने पुस्तिका का विमोचन किया. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अटल जी की सरकार के कार्यकाल में केलकर कमेटी ने जीएसटी लागू करने की अनुशंसा की थी. यूपीए शासन काल में तत्कालीन वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने इस पर ईमानदारीपूर्वक कोई काम नहीं किया. प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल में हालांकि कुछ काम हुए. कार्यक्रम का संचालन प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजू झा एवं धन्यवाद ज्ञापन नीरज कुमार ने किया. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार और प्रवक्ता सुरेश रूंगटा भी मौजूद थे.
हरेक राज्य को क्षतिपूर्ति को लेकर भुगतान की चिंता थी. यूपीए की सरकार इसे दूर नहीं कर पायी. मोदी सरकार ने राज्यों की इस चिंता को दूर किया. उन्होंने कहा कि पूर्व में उत्पाद कर मूल्य में ही शामिल रहता था और बाद में वैट का भी भुगतान करना होता था.
जीएसटी के तहत 12, 18 एवं 28 प्रतिशत टैक्स को लेकर भ्रम है कि यह अधिक है. इसमें उत्पाद कर एवं वैट दोनों शामिल है. जीएसटी को लेकर भ्रम दूर करने की जरूरत है. नंदकिशोर यादव ने कहा कि जीएसटी लागू होने से महंगाई की दर कम होगी. आजादी के बाद यह सबसे बड़ा कर सुधार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement