Advertisement
महागठबंधन में महामंथन : प्रेशर में बल्लेबाजी करते नजर आये तेजस्वी, 10 दिनों से नहीं जा रहे ऑफिस
पटना : राजद के युवा नेता और पार्टी का चेहरा बने उप मुख्यमंत्री तेस्वी प्रसाद यादव पिछले एक सप्ताह से अपने आफिस नहीं आ रहे हैं. उनके भवन निर्माण स्थित कार्यालय में ताला लटका हुआ है. मंगलवार को पथ निर्माण विभाग स्थित उनके कक्ष खुले रहे लेकिन उप मुख्यमंत्री आये नहीं. भवन निर्माण विभाग में […]
पटना : राजद के युवा नेता और पार्टी का चेहरा बने उप मुख्यमंत्री तेस्वी प्रसाद यादव पिछले एक सप्ताह से अपने आफिस नहीं आ रहे हैं. उनके भवन निर्माण स्थित कार्यालय में ताला लटका हुआ है.
मंगलवार को पथ निर्माण विभाग स्थित उनके कक्ष खुले रहे लेकिन उप मुख्यमंत्री आये नहीं. भवन निर्माण विभाग में उनके कार्यालय कक्ष के बाहर बैठे कर्मचारी ने बताया कि साहेब आठ-दस दिन से नहीं आ रहे हैं. पथ निर्माण विभाग में भी वे नहीं आ रहे हैं. विभागीय पदाधिकारी ने इसकी पुष्टि की. शुक्रवार को तेजस्वी प्रसाद के आवास पर सीबीआइ की छापेमारी हुई थी.
तेज प्रताप यादव 10 दिनों से नहीं पहुंचे विभाग : आवास पर सीबीआइ की छापेमारी के बाद लालू प्रसाद के बड़े पुत्र व सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव विभाग नहीं गये हैं. बताया जा रहा है कि वह करीब 10 दिनों से विभाग नहीं पहुंचे हैं.
इधर, सीबीआइ की छापेमारी के बाद से तो कुछ पल के लिए भी विभाग नहीं गये. विभाग के कर्मियों ने बताया कि इसके पहले वह विभाग में कुछ घंटों के लिए आते थे. हालांकि कुछ पदाधिकारियों का कहना था कि स्वास्थ्य मंत्री विभाग में कब आते हैं और कब जाते हैं यह अक्सर किसी को पता ही नहीं चलता है.
10, सर्कुलर रोड : चला भूंजा का दौर, तेजस्वी ने खेला क्रिकेट
महागठबंधन सरकार में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी के बावजूद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को अपना दिन अपने भांजों के साथ क्रिकेट खेल कर बिताया. खुद क्रिकेटर रहे उप मुख्यमंत्री ने बच्चों को क्रिक्रेट की बारीकियों की जानकारी दी. क्रिकेट खेलने के बाद दिन के बाकी समय में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पार्टी के नेताओं के साथ राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा की. यह पहुंचनेवालों में मीडिया प्रभारी प्रगति मेहता, आलोक मेहता, विधायक शक्ति सिंह यादव, विजय प्रकाश सहित अन्य नेता शामिल थे.
लाल चाय व भूंजा के साथ जदयू के साथ रहने व जाने पर चर्चा
पटना : मंगलवार को राजभवन के समीप हल्की-हल्की बारिश की फूहार में नमक व गोल मिर्च का मिश्रण मिलाकर तैयार मसाला वाली लाल चाय की चुस्की व बीच-बीच में भूंजा लेते हुए जदयू के राजद के साथ रहने व जाने को लेकर चर्चा होती रही. लोग यह भी जानने को बेचैन दिखे कि सरकार रहेगी या नया तालमेल होगा.
राजभवन के समीप से गुजरनेवाले को पहले तो यह नहीं समझ आया कि आखिरकार लोगों की इतनी जुटान यहां किसलिए है. जब लोगों को यह जानकारी मिली की एक अणे मार्ग में जदयू की बैठक में राजद के मसले पर निर्णय होनेवाला है तो उसके परिणाम को जानने के लिए राजनीति में दिलचस्प रखनेवाले ठहर गये.
राकेश कुमार मीडियावाले से जानकारी लेने में बेचैन दिखे कि बैठक में क्या हो रहा है.वहीं सुरेश प्रसाद उत्सुकतावश जानना चाह रहे थे कि जदयू का राजद के साथ तालमेल रहेगा या टूटेगा. मीडियावाले के यह कहने पर कि अभी बैठक चल रही है. जिन्हें जाना जरूरी था चले गये. कई लोग पास ही में खोमचेवाले से भूंजा लेकर मीडिया वाले से अपडेट हो रहे थे. अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले को लेकर भी चर्चा हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement