Advertisement
एप्रोच रोड किनारे लगेंगी लाइटें
पटना : दीघा-सोनपुर जेपी सेतु के उत्तर सोनपुर साइड में अब अंधेरा नहीं रहेगा. सेतु के उत्तर सोनपुर साइड में एप्रोच रोड किनारे लाइटिंग की व्यवस्था होगी. पहले फेज में सेतु से 700 मीटर दूरी तक लाइटिंग की व्यवस्था के लिए बुधवार से काम शुरू होगा. लाइटिंग के लिए बिजली के खंभे 25-25 मीटर पर […]
पटना : दीघा-सोनपुर जेपी सेतु के उत्तर सोनपुर साइड में अब अंधेरा नहीं रहेगा. सेतु के उत्तर सोनपुर साइड में एप्रोच रोड किनारे लाइटिंग की व्यवस्था होगी. पहले फेज में सेतु से 700 मीटर दूरी तक लाइटिंग की व्यवस्था के लिए बुधवार से काम शुरू होगा. लाइटिंग के लिए बिजली के खंभे 25-25 मीटर पर गाड़े जायेंगे. इसके बाद बिजली कंपनी की ओर से बिजली का तार लगेगा. सोनपुर साइड में एप्रोच रोड किनारे लाइटिंग व्यवस्था की जिम्मेवारी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम का है.
पुल निर्माण निगम की ओर से लाइटिंग व्यवस्था को लेकर शीघ्र काम शुरू होगा. जेपी सेतु के उत्तर सोनपुर साइड की काम देख रहे इंजीनियर सुनील कुमार ने बताया कि 700 मीटर तक लाइटिंग का काम एक सप्ताह में पूरा कर लिया जायेगा. रोशनी की व्यवस्था के लिए लगभग 30 पोल गाड़े जायेंगे. इसके बाद बिजली का तार लगाया जायेगा. बिजली का कनेक्सन रेलवे से मिलेगा. इंजीनियर ने बताया कि बुधवार से काम शुरू होगा.
बिखरी गिट्टी व बालू से दुर्घटना को आमंत्रण : जेपी सेतु के सोनपुर सिरे व उससे जुड़े एप्रोच रोड पर सड़क पर कई जगह बालू, गिट्टी, अलकतरा व अन्य निर्माण सामग्री बिखरी है, जो कभी भी दुर्घटना को निमंत्रित कर सकती है. आधे से अधिक रोड पर बिखरे गिट्टी के छोटे टुकड़े सवारों के लिए परेशानी बना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement