Advertisement
चौथी शादी की तैयारी, पति पर दूसरी व तीसरी पत्नी ने किया केस
पटना : महिला थाने में रविवार को एक ऐसा मामला आया, जिसमें एक ऐसे नटवर लाल का नाम सामने आया, जो अपने आप को किसी कंपनी का अधिकारी बता कर शानो-शौकत दिखा कर शादी करता है और दहेज में माेटी रकम ऐंठने के बाद पत्नी को छोड़ कर एक और शादी कर दहेज की रकम […]
पटना : महिला थाने में रविवार को एक ऐसा मामला आया, जिसमें एक ऐसे नटवर लाल का नाम सामने आया, जो अपने आप को किसी कंपनी का अधिकारी बता कर शानो-शौकत दिखा कर शादी करता है और दहेज में माेटी रकम ऐंठने के बाद पत्नी को छोड़ कर एक और शादी कर दहेज की रकम ऐंठता है. ऐसा वह तीन बार कर चुका है और अब चौथी शादी की फिराक में है.
इस नटवरलाल के जालसाजी के इस कारनामे का उस समय खुलासा हुआ जब जालसाज की दो पत्नियां रविवार को महिला थाना पहुंचीं और पूरी कहानी बतायी. इस जालसाज का नाम राजीव कुमार उर्फ अंजनी है जो मूल रूप से जहानाबाद के काको का रहने वाला है और पटना में खेमनीचक में अपने पूरे परिवार के साथ रहता है. यह बात दबी रहती और वह चौथी के बाद पांचवीं भी शादी कर लेता. लेकिन एक माह पहले उसकी तीसरी पत्नी गीता (काल्पनिक नाम) को भी उसके द्वारा पहले से दो शादी करने और फिर चौथी शादी करने की भनक लग गयी और संयोग वश दूसरी पत्नी मालती (काल्पनिक नाम) भी मिल गयी, जिसने पूरी तरह से पूर्व में दो शादी करने की पुष्टि कर दी. इसके बाद गीता ने महिला थाने में लिखित शिकायत दी.
शिकायत के अनुसार दहेज लेकर नयी-नयी शादी करने के इस गोरखधंधे में उसके पति राजीव कुमार उर्फ अंजनी के साथ सास-ससुर, ननद समेत पांच लोग शामिल हैं. उनके परिवार से भी शादी में दहेज के रूप में दस लाख रुपये लिया गया था. इसके बाद महिला थाने में गीता की शिकायत के बाद जालसाजी, दूसरी शादी करने व दहेज के आइपीसी धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और राजीव कुमार को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर मालती भी राजीव कुमार पर पहले ही दहेज प्रताड़ना के साथ दो शादी करने का केस कर चुकी है.
महिला थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि उसकी दोनों पत्नियोंने उनके थाने में शिकायत की थी. इसके बाद तीसरी पत्नी ने भी लिखित शिकायत दी, जिसमें उसने अपने पति राजीव कुमार, सास-ससुर समेत पांच लोगों को आरोपित बनाया है. इन पांचों के खिलाफ जालसाजी, दूसरी शादी करने, दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
कंपनी का अधिकारी बन, शानो-शौकत दिखा कर करता शादी, दहेज में ले लेता है मोटी रकम
छह साल पहले मालती से और चार माह पहले की थी गीता से शादी : राजीव कुमार ने जिससे पहली शादी की उसे मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद उसने मालती से छह साल पहले शादी की और उसके परिजनों से आठ लाख रुपये लिये. इसके बाद उसने उसे भी छोड़ दिया और चार माह पहले गीता से शादी की. उसने अपने आप को एक कंपनी का अधिकारी बताया था और किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसने पहले से दो शादियां कर रखी है. इस बात की जानकारी एक माह पूर्व हुई और जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी.
कैसे करता है गोरखधंधा : दहेज में मोटी रकम वसूलने के लिए राजीव कुमार ने शादी का यह खेल शुरू किया. वह अपनी शानो-शौकत व घर को दिखाने के साथ ही कंपनी का अधिकारी होने का दावा कर किसी को भी बेवकूफ बना देता है और फिर दहेज में मोटी रकम लेकर शादी करता है. शादी करने के पूर्व वह अपनी पहली पत्नी से मारपीट करता है या फिर उसे किसी दूसरे जगह किराये का कमरा देकर कुछ दिनों तक खर्च उठाता है, लेकिन जैसे ही फिर से दूसरी शादी कर लेता है तो खर्च भी उठाना बंद कर देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement