Advertisement
इंटर कंपार्टमेंटल कल से परीक्षा, 275 परीक्षा केंद्र बने
पटना : इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा तीन जुलाई से शुरू होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पूरी तैयारी कर रखी है. प्रदेश भर में 275 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा 13 जुलाई तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. प्रथम पाली सुबह 9:45 से एक बजे तक चलेगी. […]
पटना : इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा तीन जुलाई से शुरू होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पूरी तैयारी कर रखी है. प्रदेश भर में 275 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा 13 जुलाई तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. प्रथम पाली सुबह 9:45 से एक बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली 1:45 से पांच बजे तक चलेगी. समिति की मानें, तो हर परीक्षा केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा के इंतजाम किये गये हैं. सीसीटीवी कैमरे की नजर में परीक्षा आयोजित होगी.
19 परीक्षा केंद्र बनाये गये पटना जिले में : इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 19 केंद्र बनाये गये हैं. पटना जिले से 9603 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सभी जिलों में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं भेजी जा रही हैं. रविवार तक सभी जिलाधिकारियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध करवा दिये जायेंगे.
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि कंपार्टमेंटल परीक्षा की पूरी तैयारी हो चुकी है. हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे होंगे और पुलिस की तैनाती होगी. केंद्र पर धारा 144 लगायी जायेगी.
132950 परीक्षार्थी होंगे शामिल
इंटर कंपार्टमेंटल और इंटर विशेष परीक्षा में कुल एक लाख 32 हजार 950 परीक्षार्थी शामिल होंगे. समिति की मानें, तो विशेष परीक्षा में वैसे परीक्षार्थी शामिल हैं, जो इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए फाॅर्म नहीं भर पाने के कारण परीक्षा नहीं दे पाये थे. ऐसे परीक्षार्थियों की संख्या 1685 है.
मैट्रिक कंपार्टमेंटल. 3 से भरे जायेंगे ऑनलाइन आवेदन
पटना. मैट्रिक परीक्षा में जो परीक्षार्थी अधिकतम दो विषयों में फेल हो गये थे, उनके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित करेगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन भरना होगा. समिति ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित कर दी है. ऑनलाइन आवेदन तीन जुलाई से 12 जुलाई तक भरे जायेंगे. विद्यार्थी समिति की वेबसाइट जानकारी ले सकते हैंं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement