19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालयों का निर्माण करा रहीं जीविका की दीदियां

खुले में शौच से मुक्ति का अिभयान : 21 िजलों में अब तक एक लाख शौचालयों का करवा चुकी हैं िनर्माण अनुपम कुमारी पटना : बिहार की महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए एक ओर जहां सरकार काम कर रही है, वहीं दूसरी ओर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी घरों […]

खुले में शौच से मुक्ति का अिभयान : 21 िजलों में अब तक एक लाख शौचालयों का करवा चुकी हैं िनर्माण
अनुपम कुमारी
पटना : बिहार की महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए एक ओर जहां सरकार काम कर रही है, वहीं दूसरी ओर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी घरों में शौचालय निर्माण का अभियान चला रही हैं. जीविका की दीदियों द्वारा 21 जिलों के 40 प्रखंडों में शौचालय बनवाये जा रहे हैं. जीविका की दीदियां घर-घर में जाकर शौचालय बनवा रही हैं.
साथ ही लोगों को शौचालयों के प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित कर रही हैं, ताकि सभी प्रखंडों को खुले में शौच से मुक्त बनाया जा सके. अब तक इन दीदियों ने एक लाख शौचालय बनवाये गये हैं. जीविका की ओर से पूरे राज्य में चार लाख 95 हजार एसएचजी ग्रुप काम कर रहे हैं. इनमें लगभग दो लाख से अधिक दीदियां शौचालय निर्माण और व्यवहार परिवर्तन पर काम कर रही हैं.
अकेले जहानाबाद जिले की बात करें, तो मखदुमपुर प्रखंड इसका जीता-जागता उदाहरण है. यहां बराबर स्वयं सिद्धा महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड फेडरेशन की महिलाआें ने बीते दो वर्षों में दो पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कर लिया है. इंदु देवी बताती हैं कि पहले गांव की बहू-बेटियां खुले में शौच जाती थीं, लेकिन अब वह अपने-अपने घर में बने शौचालय में जाती हैं. इसके लिए पहले समूह की ओर से बैंक से लोन लिया. फिर लोन की राशि को समूह की दीदियों में बांट कर घरों में शौचालय बनवाया गया. शौचालय बनवाने में महिलाओं ने काम किया. ईंट ढोने से लेकर दीवार खड़ा करने में भी घर की महिलाओं की मदद ली गयी.
40 प्रखंडों में हो रहा शौचालय निर्माण
जीविका की ओर से बिहार के 40 प्रखंडों में शौचालय विहिन घरों में शौचालय बनाने का काम किया जा रहा है. साथ ही इसके प्रति महिलाआें को जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि लोगों के घरों में बने शौचालयों का प्रयोग हो सके.
अर्चना तिवारी, स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर, सोशल डेवलपमेंट, जीविका
मखदुमपुर की दो पंचायतों में 2000 शौचालय बनवाये
बराबर फेडरेशन की अध्यक्ष इंदु देवी पूरे मखदुमपुर प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त बनाने में लगी हैं. मखदुमपुर प्रखंड की कलानौर और धरनई पंचायतों में करीब 3,300 घर हैं, जहां दो वर्ष पहले एक-दो घरों को छोड़ कर किसी भी घर में शौचालय नहीं हुआ करता था. लेकिन, स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने करीब 2000 घरों में शौचालय बनवाने का काम पूरा कर लिया है. यहां एक हजार एक सौ घरों में सरकार ने शौचालय बनवाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें