Advertisement
बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में हर जगह पुरुष पुलिसकर्मियों का है कब्जा
रिंकू झा पटना : बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में जहां जाये, वहीं पर पुरुष पुलिसकर्मी नजर आते हैं. स्कूल के मेन गेट पर पुलिस हो न हो, लेकिन गर्ल्स कॉमन रूम, गर्ल्स टाॅयलेट, प्ले ग्राउंड के अलावा अब तो क्लास रूम में भी पुलिसवाले सोते नजर आते हैं. ये पुलिसवाले जनवरी, 2016 से इस स्कूल में […]
रिंकू झा
पटना : बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में जहां जाये, वहीं पर पुरुष पुलिसकर्मी नजर आते हैं. स्कूल के मेन गेट पर पुलिस हो न हो, लेकिन गर्ल्स कॉमन रूम, गर्ल्स टाॅयलेट, प्ले ग्राउंड के अलावा अब तो क्लास रूम में भी पुलिसवाले सोते नजर आते हैं. ये पुलिसवाले जनवरी, 2016 से इस स्कूल में रह रहे हैं. स्कूल प्रशासन की ओर से कई बार डीएम, शिक्षा विभाग व कमिश्नर को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन अब तक इन पुलिसवालों को हटाया नहीं गया है. अब तो पुलिसवाले पूरी फैमिली के साथ रह रहे हैं. लड़कियों के लिये बनाये गये शौचालय का इस्तेमाल पुलिसवाले करते हैं. इस कारण छात्राएं शौचालय जाने से डरती हैं. क्लास रूम पर कब्जा होने के कारण वोकेशनल क्लास भी बंद है.
दृश्य-एक : विद्यालय में पुलिस वालों का कब्जा, इससे छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है, स्थिति यह है कि छात्राअों के शौचालय पुरुष सिपाही इस्तेमाल करते हैं. विद्यालय के समय में शौचालय से निकल कर पुलिसवाले हाथ-पांव धो रहे हैं, वहीं छात्राएं शौचालय जा रही हैं.
दृश्य-दो : साइंस बिल्डिंग के स्टाफ रूम के साथ वोकेशनल क्लास पर पुलिसवालों ने कब्जा कर रखा है. दिन में स्कूल के समय में ये पुलिसवाले सोते नजर आ रहे हैं. छात्राएं क्लास करने आती हैं और आधे-अधूरे कपड़ों में पुलिसवालों को देख कर शर्म से लौट जाती हैं.
दृश्य-तीन : पुलिसवाले कभी भी, किसी भी समय शौचालय का इस्तेमाल करने पहुंच जाते हैं. पुलिसवालों के कारण छात्राएं शौचालय का इस्तेमाल करना नहीं चाहती हैं, जब मजबूरी होती है, तभी छात्राएं शौचालय जाती हैं. इससे यहां पढ़ने वाली छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement