23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीसी मशीन खराब, जांच के लिए करना होगा अभी इंतजार

पीएमसीएच : तीन दिन में 3 हजार मरीजों ने बाहर कराया टेस्ट पटना : एमसीएच अस्पताल परिसर में इन दिनों खून के दलाल सक्रिय हो गये हैं या यूं कहें पूरा गिरोह सक्रिय है. ब्लड सेल काउंट (सीबीसी) मशीन के खराब हो जाने से दलाल रोजाना खून जांच के नाम पर सौदेबाजी कर रहे हैं. […]

पीएमसीएच : तीन दिन में 3 हजार मरीजों ने बाहर कराया टेस्ट
पटना : एमसीएच अस्पताल परिसर में इन दिनों खून के दलाल सक्रिय हो गये हैं या यूं कहें पूरा गिरोह सक्रिय है. ब्लड सेल काउंट (सीबीसी) मशीन के खराब हो जाने से दलाल रोजाना खून जांच के नाम पर सौदेबाजी कर रहे हैं. इसके एवज में बाहर के पैथोलॉजी सेंटर उन्हें मोटा कमीशन दे रहे हैं. ओपीडी से लेकर वार्ड तक वह बेखौफ घूम रहे हैं और मरीजों को झांसे में डाल चिह्नित पैथोलॉजी लैब ले जाते देखे गये हैं. प्रभात खबर टीम ने जब पीएमसीएच में इस अवैध ब्लड जांच के कारोबार की पड़ताल की, तो मामला सामने आया. पीएमसीएच में जहां यह नि:शुल्क जांच है, वहीं बाहर एक से दो हजार रुपये तक फीस वसूली जा रही है.
कोई दो, तो कोई तीन घंटे में दे रहा ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट : ब्लड टेस्ट के नाम पर दलाल तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कोई दलाल मरीज को एक घंटे में, तो कोई दो से तीन घंटे में ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट देने की बात कर रहा है. मरीज दलाल के झांसे में आ भी जा रहे हैं और चिह्नित पैथोलॉजी जांच लैब में ले जाकर जांच करा रहे हैं. मरीजों ने शिकायत भी की है कि दलालों की कथनी व करनी में काफी अंतर है.
नि:शुल्क जांच के लिए लगेगा अभी एक सप्ताह और समय : पीएमसीएच में नि:शुल्क जांच के लिए मरीजों को अभी एक सप्ताह का इंतजार करना होगा. केमिकल की सप्लाइ करने वाली कंपनी ने एक सप्ताह का समय मांगा है. पिछले शनिवार से पीएमसीएच में मरीजों के खून की जांच नहीं हो पा रही है. मशीन बंद होने के कारण अब तक करीब तीन हजार मरीजों की जांच अस्पताल में नहीं होकर पीएमसीएच के आसपास पैथोलॉजी में करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें