10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर का चुनाव 19 को, जीत के बाद सात दिनों में बनानी होगी सशक्त स्थायी समिति

पटना : मेयर का चुनाव 19 जून को होगा. जीत के बाद पार्षदों को दिये गये प्रमाणपत्र के साथ ही जिला निर्वाचन आयोग की आेर से मेयर चुनाव की सूचना भी दे दी गयी है. सूचना में मेयर का चुनाव समाहरणालय सभागार में होगा. अब दस दिनों के भीतर शहर को नया मेयर मिल जायेगा. […]

पटना : मेयर का चुनाव 19 जून को होगा. जीत के बाद पार्षदों को दिये गये प्रमाणपत्र के साथ ही जिला निर्वाचन आयोग की आेर से मेयर चुनाव की सूचना भी दे दी गयी है. सूचना में मेयर का चुनाव समाहरणालय सभागार में होगा. अब दस दिनों के भीतर शहर को नया मेयर मिल जायेगा.
चुनाव के बाद ही मेयर को सात दिनों के अंदर सशक्त स्थायी समिति का गठन करना होगा. समिति में मेयर और उपमेयर को लेकर कुल नौ सदस्यों का चुनाव करना होता है. सशक्त स्थायी समिति ही नगर सरकार की कैबिनेट होती है.
बिछने लगी बिसात : चुनाव परिणाम के बाद मेयर और उपमेयर पद पर संभावित प्रत्याशियों को लेकर चर्चा का बाजार गर्म रहा. मेयर के पद पर सबसे पहला नाम निवर्तमान मेयर अफजल इमाम की पत्नी महबजीं को लेकर आ रहा है. आभा लता के हारने के बाद उनके नाम पर अटकलें तेज हो गयी हैं. वार्ड 39 की नयी पार्षद भारती देवी के नाम की चर्चा रही. वह आरजेडी की बतायी जा रही हैं.
अपने ही वार्ड में हारी आयरन लेडी : सबसे अधिक चर्चा हार के बाद आयरन लेडी का रहा. निगम राजनीति में सबसे अधिक चर्चा में रहनेवाली आभा लता यानी आयरन लेडी के हार के बाद अधिकारी से लेकर निगम के पुराने पार्षद आभा लता की हार का चर्चा करते रहे और वो मतगणना स्थल से धीरे से निकल गयीं. इस बार वो अपने क्षेत्र वार्ड आठ से चुनाव लड़ रही थीं.
धुरंधर रह गये शागिर्द जीत गये
एक और चर्चा निवर्तमान उप महापौर अमरावती देवी और दीना गोप को लेकर रही. चुनाव में दोनों हार गये, जबकि उनके सहयोग में रहनेवाला शागिर्द रवि प्रकाश वार्ड 11 से जीत गया. वहीं, संजीव कुमार अपनी पत्नी को नहीं जीता सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें