30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मगध मेडिकल को दान में मिले ऑक्सीजन सिलिंडर गायब, अस्पताल के स्टोर में नहीं की गयी इंट्री

अस्पताल व सप्लाई एजेंसी के ऑक्सीजन सिलिंडर गायब होने के बाद अब मगध मेडिकल को दान में मिले 78 ऑक्सीजन सिलिंडरों का भी कोई पता नहीं है. अब तक की जांच में सामने आया है कि इन ऑक्सीजन सिलिंडरों का भी पता नहीं है. इस मामले में भी जिम्मेदार कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है.

गया. कोरोना की पहली व दूसरी लहर में मरीजों को परेशानी से बचाने के लिए कई एजेंसियों व विभागों ने मगध मेडिकल अस्पताल को चिकित्सकीय उपकरण दान में दिये. दूसरी लहर की समाप्ति के बाद से मगध मेडिकल में ऑक्सीजन सिलिंडर गायब होने का मामला उजागर होने लगा. अस्पताल व सप्लाई एजेंसी के ऑक्सीजन सिलिंडर गायब होने के बाद अब मगध मेडिकल को दान में मिले 78 ऑक्सीजन सिलिंडरों का भी कोई पता नहीं है. अब तक अस्पताल की ओर से खरीदे गये व ऑक्सीजन सिलिंडर सप्लाइ एजेंसी के सिलिंडर गायब होने का मामला सामने आया था.

दान में मिले ऑक्सीजन सिलिंडर गायब

दोनों ही मामलों में अस्पताल प्रशासन व जिला प्रशासन की ओर से जांच की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. अब एक बार फिर अस्पताल में दान में मिले ऑक्सीजन सिलिंडरों के भी गायब होने का नया मामला सामने आया है. कोरोना महामारी के दौरान एनटीपीसी की ओर से छोटे-बड़े 48 ऑक्सीजन सिलिंडर व 30 सिलिंडर एक अन्य एजेंसी की ओर से दान में दिये गये थे. अस्पताल अधीक्षक डॉ पीके अग्रवाल ने बताया कि एनटीपीसी की ओर से 48 व एक अन्य एजेंसी से दिये गये 30 सिलिंडरों का स्टोर में उस वक्त स्टॉक इंट्री नहीं की गयी.

अस्पताल के स्टोर में नहीं की गयी स्टॉक इंट्री

अब तक की जांच में सामने आया है कि इन ऑक्सीजन सिलिंडरों का भी पता नहीं है. इस मामले में भी जिम्मेदार कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार, अस्पताल में दान मिलने के साथ ही स्टॉक इंट्री की जाती है. इसके बाद उसके आगे लिख दिया जाता है कि दान में यह सामान अस्पताल को संबंधित एजेंसी से दिया गया है. अस्पताल सूत्रों का कहना है कि अस्पताल को दान में मिले कई सामान का उपयोग हो रहा है. लेकिन, स्टोर में स्टॉक में देखा जाये, तो इसका कोई विवरण मौजूद नहीं है.

इमरजेंसी से चुराये गये वेंटिलेटर का नहीं चला पता

पिछले दिनों मगध मेडिकल अस्पताल के इमरजेंसी की आइसीयू से एक वेंटिलेटर की चोरी कर ली गयी थी. इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक ने मगध मेडिकल थाने में केस भी दर्ज कराया है. अब तक वेंटिलेटर के बारे में पता नहीं चल सका है. इमरजेंसी में नर्स, वेन टेक्नीशियन व वार्ड ब्वॉय की मौजूदगी के बाद भी चाेरी की घटना हुई. इसके बाद कई लोगों पर शक की सूई घूम रही है. अस्पताल प्रशासन की ओर से भी कोशिश की जा रही है कि किसी तरह चोर का पता लगाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें