10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली पहुंचते ही लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, मिशन एकजुटता पर कही ये बात

दिल्ली पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एयरपोर्ट से सीधा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने मीसा भारती के आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद से वहां काफी देर तक मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना.

पटना. दिल्ली पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एयरपोर्ट से सीधा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने मीसा भारती के आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद से वहां काफी देर तक मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक बातें हुई. इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संजय झा भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रहे.

लालू जी से फोन पर होती रहती है बात

मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वो दिल्ली लोगों से मिलने आये हैं. राजद प्रमुख से फोन पर बात होती रहती है. यहां आने पर उनसे मुलाकात हुई है. मैंने उनसे उनकी सेहत की जानकारी ली है. विपक्षी एकजुटता की मुहिम को धार देने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि अभी तो दिल्ली आये हैं. लोगों से मिलना है. इस मसले पर आप लोगों से बात करेंगे.

नीतीश कुमार चार दिनों के प्रवास पर दिल्ली पहुंचे

इससे पूर्व मंगलवार की दोपहर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार दिनों के प्रवास पर दिल्ली पहुंचे. अगले तीन दिनों तक वे विपक्ष के नेताओं से मिलेंगे. सीएम नीतीश का यह दौरा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर है. विपक्षी एकता को मजबूत बनाना ही उनका उद्धेश्य हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान पिछले दिनों कहा था कि वे बजट सत्र के बाद एक बार फिर दिल्ली जाएंगे. बजट सत्र के समापन, जनता दरबार, कोरोना पर उच्चस्तरीय बैठक और कैबिनेट की बैठक में नयी शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर मुहर लगाने के बाद नीतीश कुमार आज दिल्ली पहुंच गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें