Nitish Kumar ने कैबिनेट की बैठक में लगायी मुहर, 20 लाख युवाओं जल्द मिलेगी सरकारी नौकरी

Nitish Kumar की अध्यक्षता में आयोजित बिहार कैबिनेट की बैठक में 20 लाख युवाओं को रोजगार देने के फैसले पर मुहर लग गयी है. बैठक का आयोजन मंगलवार को मुख्य सचिवालय में किया गया था. मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के लोगों को दुर्गा पूजा और दिपावली के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2022 3:02 PM

Nitish Kumar की अध्यक्षता में आयोजित ‍Bihar कैबिनेट की बैठक में 20 लाख युवाओं को रोजगार देने के फैसले पर मुहर लग गया है. बैठक का आयोजन मुख्य सचिवालय में किया गया था. मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के लोगों को दुर्गा पूजा और दिपावली के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है. बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मोहर लगाई गई है. इसके अंतर्गत कई विभागों में पदों का सृजन किया गया है. 6300 अमीन के पदों को भी जल्द भरा जाएगा. सभी विभागों में जल्द से जल्द बहाली निकाली जाएगी.

नर्सिंग और फार्मेसी के छात्रों को मिलेगा पैसा

बिहार कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार नर्सिंग और फार्मेसी के छात्रों को बड़ी सहुलियत दी है. अब मेडिकल छात्रों की तर्ज पर फार्मेसी और नर्सिंग छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा. इन छात्रों को 1500 रुपये छात्रवृति के तौर पर दिया जाएगा. साथ ही, अरवल मंडल कारा में 102 पद और पालीगंज उपकारा के विभिन्न कोटि के 98 पदों के सृजन किया गया है. वहीं वैशाली में बुद्ध संयक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप की स्थापना और इसके संचालन के लिए अलग-अलग ग्रेड में 27 पदों का सृजन किया गया है.

राज्य जलाशय मात्स्यिकी नीति 2020 को मिली स्वीकृति

बैठक में नीतीश कुमार ने राज्य जलाशय मात्स्यिकी नीति 2020 की स्वीकृति दे दी है. लंबे समय से बिहार में जलाशयों में समग्र मात्स्यिकी विकास के लिए इसकी मांग उठ रही थी. साथ ही, बैठक में सबसे महत्वपूर्ण वर्ष 2022-232 के लिए आकस्मिक निधि से 43.93 करोड़ की अग्रिम राशि को स्वीकृति मिली है.

बिहार मं चुनाव की होगी लाइव वेबकास्टिंग

नगरपालिका चुनाव और मतगणना प्रक्रिया का लाइव वेबकास्टिंग कराये पर फैसला लिया गया है. इसके लिए बैठक में आईटीआई लिमिटेड को एजेंसी के रूप में चयनित किया गया. बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्य के प्राप्ति के लिए 363.26 करोड़ रुपये दिया गया है. वहीं 7595 पदों को संविधा के आधार पर जल्द से जल्द भरने का भी काम किया जाएगा.