Advertisement
शिक्षकों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
सिरदला : बुधवार को प्रखंड के अांबेडकर मैदान परिसर में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शफीकउद्दीन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. मोहम्मद शफीक उद्दीन ने बताया कि बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के विशेष आह्वान पर नियोजित शिक्षकों की ज्वलंत मुद्दे समान […]
सिरदला : बुधवार को प्रखंड के अांबेडकर मैदान परिसर में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शफीकउद्दीन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.
मोहम्मद शफीक उद्दीन ने बताया कि बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के विशेष आह्वान पर नियोजित शिक्षकों की ज्वलंत मुद्दे समान काम के लिए समान वेतन, समान सेवा शर्त एवं अप्रशिक्षित शिक्षकों की दो वर्षों की सेवावाली बाध्यता को समाप्त करने आदि मांगों को लेकर विद्यालयों में तालाबंदी करने का निर्णय लिया गया है. विद्यालय में पूर्ण तालाबंदी की लिखित सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन के जरिये दे दी गयी है़ मौके पर नीरज कुमार, उपेंद्र रविदास, किरण कुमारी, अंजू कुमारी, रीता देवी, सुरेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार शुक्ला, शिवकुमार सहित सैकड़ों शिक्षक थे.
पकरीबरावां. प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षकों ने विद्यालयों में तालाबंदी की. उनका कहना है कि राज्य सरकार समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं दे रही है. मांगें पूरी होने तक तालाबंदी जारी रहेगी. सभी शिक्षक अपनी उपस्थिति प्रखंड परिसर में दर्ज कराते रहेंगे. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शंभु कुमार, कोषाध्यक्ष प्रह्लाद कुमार, उजाला कुमारी, शोभा कुमारी, उषा कुमारी, विनोद कुमार, विभा कुमारी, सुरेंद्र प्रसाद यादव, रमेश कुमार,रवींद्र कुमार निराला, एकता भारती, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement