13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली को लेकर शराब के तस्कर हुए सक्रिय

रोज पकड़ा रहे धंधेबाज, फिर भी तकनीक व तरकीब के सहारे तस्करी को दे रहे अंजाम रजौली : शराबबंदी के बाद यह पहली होली है. इसको लेकर शराब के तस्कर सक्रिय हो गये हैं. तस्कर होली के पहले शराब का स्टॉक जमा करने की तैयारी में हैं. थाना क्षेत्र में बंगाल, झारखंड व हरियाणा से […]

रोज पकड़ा रहे धंधेबाज, फिर भी तकनीक व तरकीब के सहारे तस्करी को दे रहे अंजाम
रजौली : शराबबंदी के बाद यह पहली होली है. इसको लेकर शराब के तस्कर सक्रिय हो गये हैं. तस्कर होली के पहले शराब का स्टॉक जमा करने की तैयारी में हैं. थाना क्षेत्र में बंगाल, झारखंड व हरियाणा से शराब की खेप मंगायी जा रही है. पुलिस व उत्पाद विभाग की पकड़ में आये शराब में इन सभी जगहों में बने शराब की खेप मिलती रही है. विभिन्न तकनीक व तरकीब के सहारे तस्करी को अंजाम दे रहे हैं.
कभी एंबुलेंस, तो कभी चार चक्का गाड़ी में शराब रखने का गुप्त खांचा, तो कभी ट्रक की ट्रॉली में नये तरकीब से फ्रेम बना कर, तो कभी शराब लदे वाहन के आगे-पीछे स्काउट कर शराब की तस्करी होते रही है. होली को लेकर शराब तस्कर ऊंची कीमत पर शराब बेच कर अधिक मुनाफा कमाने को लेकर विशेष तैयारी में जुटे हैं. जिले में लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके व रजौली चेक पोस्ट पर शराब बरामद हो रही है. रजौली के शराब तस्कर को सबसे आसान राह रजौली के सीमावर्ती क्षेत्र झारखंड है. यहां से सड़क, पगडंडी, नदी मार्ग को अपना कर शराब लायी जा रही है. यहां तक की ट्रेन से भी शराब तस्करी की जा रही है.
शराबबंदी अब अपने सालगिरह मनाने के करीब है. लेकिन, शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. होली में शराब तस्करी को लेकर पुलिस मुख्यालय भी सशंकित है. मुख्यालय इसकी धर-पकड़ के लिए विशेष दिशा-निर्देश निर्गत कर चुका है. मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर शराब बरामद कर रही है. इसके बावजूद शराब तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार शराब की खेप पुलिस व उत्पाद विभाग के पकड़ में आते रहा है. शराब पुलिस के लिए सरदर्द बनते जा रही है.
लगातार कार्रवाई के बाद भी शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस प्रशासन के आंखों में धूल झोंक कर तस्कर नये तकनीक व तरकीब का इजाद कर शराब तस्करी कर जिले के अंदर पहुंचा रहे हैं. शराब तस्करों के लिए होली विशेष त्योहार के रूप में है. होली में तस्कर शराब के विभिन्न ब्रांड का ऑर्डर लेकर डिलेवरी दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें