नवादा नगर : 16 फरवरी को सेठ सागरमल महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में डीएम मनोज कुमार ने परीक्षा केंद्र की जांच के दौरान बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को कदाचार में लिप्त पाया था. डीएम के आदेश पर आंशिक संशोधन करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश को विलोपित करते हुए निलंबन की कार्रवाई को यथावत रखा गया है.
सेठ सागरमल महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान नकल रोकने में असफल रही वीक्षकों पर बिहार विद्यालय परीक्षा अधिनियम 1981 के तहत कार्रवाई की जा रही है. दोषी वीक्षकों में हॉल एक से उत्क्रमित मध्य स्कूल गोनावां की ज्योति वर्मा, प्राथमिक विद्यालय बरोसर की उषा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय दुयारी रोह की रीना कुमारी, प्राथमिक स्कूल तरौली नारदीगंज की साक्षी सुमन, प्राथमिक विद्यालय दुयारी रोह की स्नेहलता कुमारी,
हॉल नंबर दो में प्राथमिक विद्यालय कुर्मा, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय उड़सा, हिसुआ, कन्या प्राथमिक विद्यालय समड़ी नारदीगंज, मध्य विद्यालय घोसतावां रोह, बुनियादी विद्यालय कोशला, नारदीगंज, हॉल नंबर तीन में संयुक्ता मध्य विद्यालय रतोई, रागिनी कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलियारी हिसुआ, रेखा कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुधौल, उषा कुमारी प्राथमिक विद्यालय गोयठाडीह, रोह व हॉल में वीक्षक के रूप में रही संगीता कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबतपुर, हिसुआ, अनीता कुमारी प्रसाद नवसृजित प्राथमिक विद्यालय उतरीबुच्ची नारदीगंज को विभागीय आदेश के अनुसार इन सभी 16 शिक्षिका सह वीक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए विभागीय कार्रवाई की जा रही है. हालांकि प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश को विलोपित करने से इन महिला शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है.