10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले की 24 पंचायतें खुले में शौच से मुक्त होंगी

नारदीगंज की सभी पंचायतों को आदर्श पंचायत बनाने का लक्ष्य नवादा नगर : देश में अब भी 70 प्रतिशत लोग खुले में शौच करने जाते हैं, यह सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है. डीएम मनोज कुमार ने उक्त बातें स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ अभियान मिशन द्वारा आयोजित कार्यशाला में कहीं. जिला […]

नारदीगंज की सभी पंचायतों को आदर्श पंचायत बनाने का लक्ष्य
नवादा नगर : देश में अब भी 70 प्रतिशत लोग खुले में शौच करने जाते हैं, यह सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है. डीएम मनोज कुमार ने उक्त बातें स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ अभियान मिशन द्वारा आयोजित कार्यशाला में कहीं. जिला जल व स्वच्छता समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य खुले में शौच से मुक्ति दिलाना है. नगर भवन में हुए कार्यक्रम की शुरुआत डीएम मनोज कुमार व अन्य पदाधिकारियों तथा जिला पर्षद अध्यक्ष पुष्प देवी द्वारा किया गया. जिले में 24 पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य लिया गया है.
सबसे पहले अपनी बात रखते हुए पंचायती राज पदाधिकारी सतीश चंद्रा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिम्मा त्रिस्तरीय पंचायतीराज के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को मिला है. डीडीसी एमएस कैसर सुल्तान ने कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ खुले में शौच जाने की व्यवस्था को समाप्त किया जाना है. उन्होंने इसके लिए सभी को एक मिशन के तहत काम करने की बात कही. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि नारदीगंज की सभी पंचायतों को आदर्श पंचायत बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जिस प्रकार के मदद की आवश्यकता होगी, वहां मदद करेंगे.
विशेषज्ञ ने दी जानकारी: स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ अभियान मिशन के तहत शुरू किये गये खुले में शौच जाने की व्यवस्था को समाप्त करने की कवायद की पूरी कार्य योजना प्रोजेक्टर के माध्यम से समझा कर बताया गया. विशेषज्ञ इंद्रजीत प्रसाद ने कहा बताया कि लोगों के शौचालय के महत्व को बतलाने की जरूरत है. खुले में शौच जाने की परंपरा समाप्त होगी, तो कई बीमारियां अपने आप समाप्त हो जायेगी. देश में शौच नहीं जाने वाले लोगों से जुड़े कई आंकड़े भी प्रजेंटेशन में बतलाया गया. उन्होंने बताया कि माइंडसेट बदलने की जरूरत है. देश में जहां एक ओर टेक्नोलॉजी का प्रभाव बढ़ा है, हर हाथ तक मोबाइल की पहुंच बनी है, लेकिन वहीं लोग घर में शौचालय नहीं बना रहे हैं.
लोगों को दिलायी गयी शपथ : कार्यक्रम में डीएम मनोज कुमार ने उपस्थित लोगों को मिशन स्वच्छ बिहार का संकल्प दिलाया. स्वयं स्वच्छ रहने के साथ ही घर आंगन को साफ रखने, कचरे को एक स्थान पर रखने, खुले में न तो खुद शौच करे और न करने दें आदि शपथ लोगों ने खड़ा होकर लिया.
कार्यक्रम में डीएम के अलावे डीडीसी, सदर एसडीओ राजेश कुमार,पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीआरओ परिमल कुमार, ओएसडी मुकेश रंजन,योजना के प्रभारी कृष्ण मुरारी, जिला परिषद अध्यक्षा पुष्प देवी, उपाध्यक्षा गीता देवी, नारायण मोहन स्वामी सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ निर्वाचित मुखिया, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें