नवादाः गुरुवार को डीएम ललन जी के जनता दरबार में 48 फरियादी पहुंचे. इसमें अधिकतर मामले आंगनबाड़ी से जुड़े थे. कुछ शिक्षक नियोजन, इंदिरा आवास व भूमि विवाद के भी मामले थे. रोह प्रखंड के छनौन पंचायत सहित धनवां उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शशि भूषण सिंह द्वारा विद्यालय के पोषाहार, छात्रवृत्ति, पोशाक की राशि को गबन करने की शिकायत ग्रामीण अशोक सिंह ने की. सिरदला प्रखंड के अकौना पंचायत स्थित नाद गांव में सड़क, नाली, ईंट सोलिंग व पीसीसी निर्माण आदि विकास कार्यो को कराने की मांग गांव के लोगों ने की.
मांग करने वाले लोगों में लखन राजवंशी, प्रदीप राजवंशी, लखन चौधरी, दिनेश चौधरी व कैलाश राजवंशी आदि शामिल थे. हिसुआ प्रखंड के धुरिहार निवासी विकास कुमार ने मैट्रिक में प्रथम स्थान लाने के बाद भी प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत की. सिरदला के अकौना पंचायत की मुखिया प्रकाशिका देवी ने अकौना के सोनवा भीता पइन में गाइडवाल निर्माण कराने की मांग की. शहर के वार्ड 20 मिर्जापुर लाइन पार स्थित कन्हाई स्कूल के समीप मुहल्ले वासियों ने बिजली आपूर्ति में अनियमितता की शिकायत की.
ग्रामीण क्षेत्र से जोड़ कर बिजली आपूर्ति 6 से 8 घंटे ही दिया जा रहा है, जिसे शहरी क्षेत्र से जोड़ कर शहर वासियों की तरह बिजली आपूर्ति करने की मांग की. शिकायत करनेवालों में सुरेंद्र कुमार, उपेंद्र पासवान, मथुरा प्रसाद, पुष्पांजलि कुमारी, रेणु कुमारी, गुड़िया कुमारी आदि ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया. रोह प्रखंड के सम्हरीगढ़ पंचायत स्थित आदम के ग्रामीणों ने बिजली के गलत बिल दिये जाने की शिकायत की. पिछले 11 वर्षो से मृतक चौकीदार लखन पासवान का आज तक बकाया वेतन भुगतान को लेकर उनके पुत्र महेंद्र कुमार ने डीएम से गुहार लगाया.जनता दरबार में उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को संबंधित मामलों का आवेदन देकर निष्पादन करने का डीएम ने निर्देश दिया.