Advertisement
स्टेशन पर बारिश से बचने की जद्दोजहद
स्टेशन के दोनों यात्री शेडों से टपकता है पानी नवादा : केजी रेलखंड पर नवादा सबसे महत्वपूर्ण और जाना पहचाना नाम है. जिला मुख्यालय होने के कारण इसकी अहमियत कुछ ज्यादा ही है. स्थानीय स्टेशन पर दो प्लेटफाॅर्म बने हैं. पर, सुविधाओं का हाल काफी बुरा है. दोनों ही प्लेटफाॅर्म पर बने यात्री शेड काफी […]
स्टेशन के दोनों यात्री शेडों से टपकता है पानी
नवादा : केजी रेलखंड पर नवादा सबसे महत्वपूर्ण और जाना पहचाना नाम है. जिला मुख्यालय होने के कारण इसकी अहमियत कुछ ज्यादा ही है. स्थानीय स्टेशन पर दो प्लेटफाॅर्म बने हैं. पर, सुविधाओं का हाल काफी बुरा है. दोनों ही प्लेटफाॅर्म पर बने यात्री शेड काफी पुराना है.
यह जर्जर स्थिति में पहुंच गया है. हल्की सी बारिश को भी यह सह नहीं पाता हैं. इसकी छतों से पानी टपकते रहता है. लिहाजा ट्रेनों का इंतजार कर रहे लोगों को यह शेड राहत नहीं पहुंचा रहा है. बताया जाता है कि प्लेटफाॅर्म एक व दो पर बने शेड से लोगों की मुश्किलें दूर नहीं हो रही है. यहां से गया व किउल की ओर ट्रेनें जाती हैं. नवादा से कई संप्रदायों के तीर्थ स्थल जाने का भी रास्ता है. लिहाजा इसकी व्यस्तता समझी जा सकती है.
पर,शेड का टूटा होना लोगों को परेशान करता है. इन दिनों लगातार हो रही बारिश के दौरान दोनों ही प्लेटफाॅर्म पर सिर छुपाने के लिए सुरक्षित जगह तलाशते लोगों को देखा जा सकता है. स्टेशन प्रबंधक आइडी चौधरी ने कहा कि वरीय अधिकारियों ने कई बार निरीक्षण किया है. इन दिनों नवादा स्टेशन को मॉडल बनाने का काम शुरू हुआ है. प्लेटफाॅर्म को भी सुविधाओं से युक्त किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement