नवादा : प्रधान डाक घर में पोस्टल ऑर्डर लेने के लिए शनिवार को अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. जानकारी के अनुसार, डाक घर में दो दिनों से पोस्टल ऑर्डर नहीं रहने के कारण रेलवे ड्राइवर फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों को नहीं मिल सका. इसके कारण दो दिनों से अभ्यर्थी पोस्टल ऑर्डर लेने के लिए डाक घर का चक्कर लगा रहे थे. शनिवार से डाक घर में पोस्टल ऑर्डर मिलने की सूचना मिलते ही अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. दिनों भर डाक घर में अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही.
इस दौरान लाइन में लग कर अभ्यर्थी पोस्टल ऑर्डर लेते नजर आये. पोस्टल ऑर्डर के लिए एक काउंटर रहने के कारण अभ्यर्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. अभ्यर्थियों को लाइन में लग कर घंटों इंतजार करना पड़ा. डाक अधीक्षक ने बताया कि पोस्टर ऑर्डर खत्म होने के बाद उच्च पदाधिकारी को सूचना दी थी. लेकिन विलंब से भेजे जाने के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी हुई. लाइन से पोस्टल ऑर्डर दिया जा रहा है. अब जरूरत के मुताबिक पोस्टल ऑर्डर उपलब्ध है.