Advertisement
मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के बॉण्ड का होगा वितरण
डीएम करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन सभी प्रखंड मुख्यालयों में होगा बॉण्ड का वितरण नवादा : मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के अंतर्गत निर्गत बाॅन्ड वितरण के लिए शहर के नगर भवन के अलावा प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में विशेष शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से किया गया है. बाल विकास परियोजना, नवादा सदर का बॉण्ड वितरण […]
डीएम करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
सभी प्रखंड मुख्यालयों में होगा बॉण्ड का वितरण
नवादा : मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के अंतर्गत निर्गत बाॅन्ड वितरण के लिए शहर के नगर भवन के अलावा प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में विशेष शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से किया गया है. बाल विकास परियोजना, नवादा सदर का बॉण्ड वितरण नगर भवन नवादा में जिला पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा.
प्रखंड मुख्यालय शिविर में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास परियोजना पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका व प्रखंड स्तरीय उच्च पदाधिकारी भी भाग लेंगे. जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त तिथि को शिविर में एक हजार बॉन्ड पेपर वितरण करने का लक्ष्य दिया गया है.
उन्होंने जिला परियोजना प्रबंधक, महिला विकास निगम, नवादा को यह भी आदेश दिया है कि शाखा प्रबंधक, यूको बैंक,नवादा से सम्पर्क कर लक्ष्य के अनुसार ससमय बॉण्ड पेपर तैयार कराकर शिविर में वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को भी आदेश दिया है कि उनके परियोजना से यूको बैंक, नवादा में भेजे गए आवेदनों के अनुपात में शाखा प्रबंधक, यूको बैंक, नवादा से संपर्क स्थापित कर बॉण्ड पेपर तैयार करें व निर्धारित तिथि को शिविर में लाभुक एवं संबंधित सेविका को भी लायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement