10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन में हरी चूड़ियों का महिलाओं में बढ़ा क्रेज

रक्षाबंधन को लेकर सज गयीं राखी की दुकानें नवादा (सदर) : सावन का महीना आते ही सभी के दिलों व दिमाग में हरियाली छा जाती है. सावन आते ही बाजार में हरी-हरी चूड़ियों की मांग बढ़ जाती है. सभी दुकानों में चूड़ियों की बिक्री तेज हो जाती है. सावन में हरी चूड़ियों के साथ-साथ राखी […]

रक्षाबंधन को लेकर सज गयीं राखी की दुकानें

नवादा (सदर) : सावन का महीना आते ही सभी के दिलों व दिमाग में हरियाली छा जाती है. सावन आते ही बाजार में हरी-हरी चूड़ियों की मांग बढ़ जाती है. सभी दुकानों में चूड़ियों की बिक्री तेज हो जाती है. सावन में हरी चूड़ियों के साथ-साथ राखी की बिक्री भी बढ़ जाती है. श्रृंगार की दुकानों के साथ-साथ राखी के लिए कई अस्थायी दुकानें भी खुल गयी हैं. ऐसी दुकानों में राखी और चूड़ियों की खरीदारी करने के लिए महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है. डाक विभाग ने भी सावन के बाजार को लुभाने की तैयारी की है.
10 रुपये से सौ रुपये तक बिक रहीं चूड़ियां : सावन के महीना में महिलाओं को हरी-हरी चूड़ियां खूब भा रही हैं. सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में 10 रुपये दर्जन से लेकर सौ रुपये दर्जन तक की हरी चूड़ियां महिलाओं को काफी भा रही हैं. बड़ी दुकानों के अलावा फुटपाथ पर भी हरी चूड़ियों की बिक्री खूब हो रही है. ब्रांड और नन-ब्रांड की चूड़ियां खूब बिक रही हैं. फिरोजाबाद की चूड़ियों की मांग भी काफी हो रही है.
पांच से एक हजार रुपये तक उपलब्ध हैं राखियां : जिले में सावन की शुरुआत होने के साथ ही राखियों की बिक्री भी खूब हो रही है. पांच रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक की राखियां लोगों के लिए उपलब्ध है. रेशम के धागों के साथ ही जरी और अलग किस्म की राखियां लोगों के बीच अपनी स्थान बना रही है.वीरा नाम की राखियां बहनों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. कोलकाता और दिल्ली के साथ ही स्थानीय स्तर पर तैयार राखी भी बाजार में उपलब्ध है. पहले की तरह बड़ी-बड़ी राखियां अब लोगों को नहीं मिलती है. परदेश में रहने वाले अपने भाइयों के लिए बहनों द्वारा अभी से राखी खरीद कर डाक से भेजी जा रही है.
आकर्षण बनी हैं हजार रुपये की राखी : शहर के मेन रोड स्थित श्रृंगारिका दुकान में उपलब्ध एक हजार रुपये की चांदी जड़ित राखी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इसे खरीदारी करने वाले भले ही कम लोग आ रहे हैं परन्तु अब तक देखने वालों की भीड़ काफी लगी रहती है. दुकानदार श्रवण कुमार का कहना है कि नवादा में पहली बार हजार रुपये मूल्य की राखी लाया हूं. लोगों को पसंद आया तो फिर और भी बेहतर राखी उपलब्ध कराऊंगा.
डाक विभाग ने लाया कलरफुल लिफाफा : राखी के इस मौसम में डाक विभाग ने राखी भेजने के लिए प्रत्येक साल की तरह कलरफुल लिफाफा लांच किया है. गुरुवार से काउंटर पर राखी स्पेशल लिफाफा लाया गया है. वाटरप्रूफ लिफाफा राखी भेजने में बेहतर साबित हो रहा है. डाक सहायक उमेश प्रसाद ने बताया कि प्रधान डाकघर में पांच हजार लिफाफा लाया गया है. प्रधान डाकघर के साथ ही ग्रामीण डाकघरों में भी राखी स्पेशल लिफाफा उपलब्ध कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें