8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के अंतिम दिन महिला प्रत्याशियों का रहा दबदबा

कौआकोल : कौआकोल में तृतीय चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का कार्य मंगलवार को समाप्त हो गया. नामांकन के अंतिम दिन होने के चलते सुबह से ही प्रखंड कार्यालय परिसर में गहमागहमी रही. मंगलवार को कौआकोल की पंचायतों से मुखिया पद के लिए 39 प्रत्याशियों ने परचे भरे. सरपंच के लिए 34, […]

कौआकोल : कौआकोल में तृतीय चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का कार्य मंगलवार को समाप्त हो गया. नामांकन के अंतिम दिन होने के चलते सुबह से ही प्रखंड कार्यालय परिसर में गहमागहमी रही. मंगलवार को कौआकोल की पंचायतों से मुखिया पद के लिए 39 प्रत्याशियों ने परचे भरे.
सरपंच के लिए 34, पंचायत समिति के लिए 35 ने कौआकोल आरओ बिंदु कुमार के समक्ष नामांकन के परचे दाखिल किये. मंझिला पंचायत से मुखिया पद के लिए इसराइल मियां, तारा देवी, विकास कुमार, विनोद कुमार, विजय सिंह, शकुंतला देवी, दरावां से बाढ़ो ठाकुर, लालपुर से मीना यादव, कौआकोल पंचायत से सुनील कुमार, सेखोदेवरा से चिंता देवी, छबैल से साकेत कुमार, पंचायत समिति पद के लिए दरावां से जयमंती देवी, केवाली से रीना राय, सरपंच पद के लिए मंझिला से चंद्रिका नोनियां सहित छबैल, पाली, केवाली, पहाड़पुर, दरावां, नावाडीह, कौआकोल, पांडेययगंगौट पंचायत से कई लोगों ने परचे दाखिल किये. इस बार नामांकन कराने में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, पंच व वार्ड पद के लिए महिलाएं पुरुषों से आगे रही.
अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 39 अभ्यर्थी में 26 महिला, सरपंच पद के लिए 34 में से 24 महिलाएं व पंचायत समिति पद के लिए 35 नामांकन में से 21 महिलाओं ने परचे दाखिल किये. इसी प्रकार वार्ड व पंच पद के लिए नामांकन में भी महिलाओं की संख्या अधिक रही.
गोविंदपुर में 69 नामांकन
गोविंदपुर. पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के चौथे दिन 69 प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे भरे. अंचलाधिकारी ने बताया कि मुखिया पद के लिए 16, पंचायत समिति के लिए 12, सरपंच के दो, वार्ड सदस्य के 33, पंच के लिए छह प्रत्याशियों ने नामांकन किये. विशनपुर पंचायत से जयपाल यादव व बुधवारा पंचायत से लखन ठाकुर ने मुखिया पद के लिए नामाकंन किया.
जिला पर्षद के लिए 12 ने भरे परचे
रजौली. अनुमंडल मुख्यालय में रोह प्रखंड के 11 जिला पर्षद उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये. अकबरपुर प्रखंड के एक जिला पर्षद उम्मीदवार ने मंगलवार को नामांकन किया. रोह पूर्वी से शिवदानी देवी, धर्मावती देवी, प्रेमलता देवी, मंजु देवी, रूबी देवी व रोह पश्चिमी से विंदेश्वरी प्रसाद, राजकुमार मल्लाह, हीरा साव, कुणाल कुमार, रंजीत कुमार, विद्याभूषण कुमार व अकबरपुर प्रखंड से जमकरण शर्मा ने नामांकन के परचे भरे. यह जानकारी एसडीओ शंभु शरण पांडेय ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें