10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोग्राम अधिकारी घूस लेते गिरफ्तार

नवादा : निगरानी की टीम ने मंगलवार को हिसुआ के प्रोग्राम ऑफिसर रामाधार मंडल को नवादा शहर स्थित सद्भावना चौक पर 15 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई हिसुआ की चितरघट्टी पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) चिकना पासवान की शिकायत पर की गयी. श्री पासवान व उनके साथी प्रफुल्ल यादव से 15 […]

नवादा : निगरानी की टीम ने मंगलवार को हिसुआ के प्रोग्राम ऑफिसर रामाधार मंडल को नवादा शहर स्थित सद्भावना चौक पर 15 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई हिसुआ की चितरघट्टी पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) चिकना पासवान की शिकायत पर की गयी. श्री पासवान व उनके साथी प्रफुल्ल यादव से 15 हजार रुपये लेते रामाधार मंडल को निगरानी ने धर दबोचा.

निगरानी के डीएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि चिकना पासवान से मिली सूचना के बाद निगरानी हरकत में आयी और टीम ने अपने सात सदस्यों के सहयोग से रिश्वत मांग रहे प्रोग्राम ऑफिसर रामाधार मंडल को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि पीआरएस से फंड ट्रांसफर करने के एवज में प्रोग्राम ऑफिसर ने आठ प्रतिशत की राशि मांगी थी.
वैन ने युवक को रौंदा सिर हुआ अलग
गया. शहर के अति व्यस्त रोड में मंगलवार की सुबह कोर्ट परिसर के बाहर एटीएम में रुपये डालने जा रहे एक कैश वैन ने युवक को रौंद दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल सवार युवक का सिर कट कर अलग हो गया. युवक ज्वेलरी की दुकान में काम करता था. छोटकी डेल्हा के विश्वनाथ प्रसाद साइकिल से सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान कैश वैन ने उन्हें कुचल दिया और डिवाइडर पर चढ़ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें