Advertisement
पंचायत चुनाव : मतदान केंद्रों की सूची जल्द होगी प्रकाशित
नवादा (नगर) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट बनाने के साथ ही मतदान केंद्रों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पंचायत के सभी वार्डों के अनुसार मतदाता सूची बनायी गयी है. जिले में सात सौ मतदाताओं पर एक बूथ बनाये गये हैं. अतरिक्त वोटरों के लिए सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. […]
नवादा (नगर) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट बनाने के साथ ही मतदान केंद्रों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पंचायत के सभी वार्डों के अनुसार मतदाता सूची बनायी गयी है. जिले में सात सौ मतदाताओं पर एक बूथ बनाये गये हैं. अतरिक्त वोटरों के लिए सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
जिला पर्षद की 25 सीटों, सभी 14 प्रखंडों के लिए पंचायत समिति सदस्य के अलावे सभी 187 पंचायतों के लिए मुखिया, सरपंच व 2527 वार्डों के लिए वार्ड सदस्य व पंच का चुनाव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के तहत किया जाना है. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जिले में बनायी गयी प्रस्तावित मतदान केंद्रों की सूची को अनुमोदन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजी जायेगी. जानकारी हो कि जिले में सभी 187 पंचायतों में 2527 वार्ड हैं. सभी वार्डों में मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसके अलावे जिन वार्डों में वोटरों की संख्या सात सौ से अधिक है, उन वार्डों में सहायक मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव रखा गया है.
आयोग से अनुमोदन के बाद होगा प्रकाशन : जिला पंचायत राज कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में बनाये गये मतदान केंद्रों व सहायक मतदान केंद्रों के लिए लोगों से दावा-आपत्ति का फॉर्म लिया गया है. वरीय अधिकारियों की देखरेख में सभी आपत्तियों की जांच की गयी है.
जांच के बाद किये गये संशोधनों के आधार पर जिले में मतदान केंद्र व सहायक मतदान केंद्र की सूची को आयोग के पास भेजी जा रही है. आयोग से अनुमोदन होने के बाद मतदान केंद्रों के लिस्ट को फाइनल रूप दिया जायेगा. जिला पंचायत राज पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने कहा कि जिला में मतदान केंद्र की सूची प्रकाशन के बाद लोगों से दावा-आपत्ति लिये गये है. सभी दावा आपत्ति पर वरीय अधिकारियों द्वारा जांच की गयी है. जांच के आधार पर तैयार मतदान केंद्रों की सूची को आयोग से अनुमोदन के लिए गुरुवार को पटना ले जाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement