22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मट्टिी की उर्वरा शक्ति बचाने का दिया गया संदेश

मिट्टी की उर्वरा शक्ति बचाने का दिया गया संदेश मृदा दिवस पर किसानों को मिला स्वाइल हेल्थ कार्ड फोटो- 7प्रतिनिधि, हिसुआमृदा दिवस के मौके पर शनिवार को नर्सरी स्थित ई-किसान भवन में किसानों के बीच स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया़ बीडीओ रंजीत कुमार वर्मा व बीएओ प्रमोद कुमार ने कार्ड का वितरण किया़ […]

मिट्टी की उर्वरा शक्ति बचाने का दिया गया संदेश मृदा दिवस पर किसानों को मिला स्वाइल हेल्थ कार्ड फोटो- 7प्रतिनिधि, हिसुआमृदा दिवस के मौके पर शनिवार को नर्सरी स्थित ई-किसान भवन में किसानों के बीच स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया़ बीडीओ रंजीत कुमार वर्मा व बीएओ प्रमोद कुमार ने कार्ड का वितरण किया़ बीडीओ ने मिट्टी की उर्वरा शक्ति बचाने की नसीहत दी़ उन्होंने जांच की महत्ता को बताते हुए मिट्टी की जांच से किसानों को कई लाभ मिलने की बात कही़ जांच से मिट्टी की उर्वरा शक्ति व उसमें जरूरी तत्वों की कमी को आंका जा सकेगा़ बीएओ ने कहा कि मिट्टी के नमूने सिंचित भूमि में ढाई-ढाई एकड़ की दूरी पर लिया जाता है, जबकि असिंचित भूमि के नमूने 10-10 एकड़ की दूरी के बाद लिये जाते हैं. जांच के बाद मिट्टी के तत्वों की कमी-बेसी का पता चल जाता है. उसके अनुसार किसानों को जरूरी तत्व व खाद देने की सलाह दी जाती है़ जरूरत के तत्वों को देने के बाद होने वाली अनुमानित फसल का ब्योरा भी बता दिया जाता है़ हेल्थ कार्ड में सारी सूचनाएं दर्ज रहती है़ मौके पर कृषि समन्वयक संतोष कुमार, कृषि सलाहकार रामप्रवेश कुमार, प्रभात कुमार, कमलेश कुमार, रामरतन कुमार, राकेश शर्मा, किसान विजय सिंह, अनिल कुमार, नवलेश कुमार, मनोज कुमार, चंद्रिका प्रसाद, द्वारिका प्रसाद, महेश प्रसाद, साधु यादव, सुमेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें