धुएं में उड़े 10 लाख!दीपावली पर लोगों ने की जम कर आतिशबाजी तेज आवाज वाले पटाखों की जगह इकोफ्रेंडली पटाखों की मांग रहीफोटो-1प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयसाफ-सफाई व रोशनी के त्योहार दीपावली के मौके पर नवादा में 10 लाख रुपये से अधिक की पटाखों में आग लगा कर धुएं में उड़ाया गया. हालांकि, शहरवासियों ने दीपावली के त्योहार का काफी आनंद उठाया़ वहीं, बच्चों ने जम कर आतिशबाजी की़ प्रशासन के निर्देश के बाद लोगों ने रात साढ़े 10 बजे तक पटाखे फोड़े़ पिछले साल की तुलना में इस वर्ष तेज आवाज वाले पटाखे भी कम छोड़े गये, लेकिन इकोफ्रेंडली पटाखों की बिक्री सर्वाधिक हुई़ पटाखों के थोक विक्रेता गुलाम मुस्तफा ने बताया कि लोगों में तेज आवाज वाली पटाखें की बजाय इकोफ्रेंडली पटाखें की मांग ज्यादा थी़ बड़ों की देखरेख में बच्चे शाम से ही आतिशबाजी शुरू कर दिये़ पटाखों के इस त्योहार पर किसी भी आगजनी की घटना से निबटने के लिए अग्निशमन दस्ता की टीम पूरी रात चौकस रही़ जिले के किसी भी क्षेत्रों से आगजनी जैसी घटनाओं की खबर नहीं है़ घटना में त्योहार के मौके पर किसी प्रकार की छोटी-बड़ी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी तैनात किये गये थे़ किसी पर लक्ष्मी हुई मेहरमान, तो कोई हुआ कंगाललक्ष्मी पूजा के मौके पर प्रतिवर्ष खेले जाने वाले जुआ सट्टेबाजी का खेल देर रात तक चलता रहा़ शहर के कचहरी रोड, पुरानी जेल रोड, पुरानी बाजार, गोला रोड, प्रसाद बिगहा, थाना रोड आदि इलाकों में लोगों द्वारा जुआ का खेल होता रहा़ खेल में किसी पर लक्ष्मी मेहरमान हुई, तो वह लखपति बन गया और कोई लाख रुपये लेकर खेलने बैठा तो कंगाल बन गया़
BREAKING NEWS
धुएं में उड़े 10 लाख!
धुएं में उड़े 10 लाख!दीपावली पर लोगों ने की जम कर आतिशबाजी तेज आवाज वाले पटाखों की जगह इकोफ्रेंडली पटाखों की मांग रहीफोटो-1प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयसाफ-सफाई व रोशनी के त्योहार दीपावली के मौके पर नवादा में 10 लाख रुपये से अधिक की पटाखों में आग लगा कर धुएं में उड़ाया गया. हालांकि, शहरवासियों ने दीपावली के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement