Advertisement
खुब हुई चुनरी व नारियल की खरीदारी
नवादा (नगर) : माता के पूजन के लिए बाजारों में पूजन सामग्रियों के दुकानों पर जबरदस्त भीड़ देखी गयी. लोग नारियल की खरीदारी करते देखे गये. महाअष्टमी पूजा के लिए सोमवार को दिन भर बाजारों में जबरदस्त भीड़ रही. नारियल की खरीदारी के लिए जगह-जगह ठेलों व दुकानों में नारियल सजाया गया. सब्जी बाजार में […]
नवादा (नगर) : माता के पूजन के लिए बाजारों में पूजन सामग्रियों के दुकानों पर जबरदस्त भीड़ देखी गयी. लोग नारियल की खरीदारी करते देखे गये. महाअष्टमी पूजा के लिए सोमवार को दिन भर बाजारों में जबरदस्त भीड़ रही. नारियल की खरीदारी के लिए जगह-जगह ठेलों व दुकानों में नारियल सजाया गया. सब्जी बाजार में भी नारियल की खरीदारी हुई. अष्टमी को माता के पूजा के लिए नारियल चढ़ाने की परंपरा है. लोग पूजन के लिए नारियल, चुनरी, बतासा, श्रृंगार के सामान, पूजन सामग्री आदि खरीदने के लिए बाजारों में देखे गये. जिले भर में व्यापारियों के अनुसार लगभग 20 लाख से अधिक रुपये की नारियल आया है.
मेन रोड, सब्जी बाजार, प्रजातंत्र चौक, विजय बाजार, अस्पताल रोड आदि स्थानों पर पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदारों के सैकड़ों दुकानों व ठेले लगे हैं. दुर्गापूजा के मौके पर अष्टमी को माता का गोद भरने की परंपरा है. बाजार में 10 से लेकर पांच सौ रुपये तक की चुनरी बिक रही है. वहीं पूजन सामग्री के लिए डब्बाबंद कई कंपनियों के पूजा कीट भी मार्केट में उपलब्ध है.
पूजा पंडालों के पास भी दुकान लगाकर पूजा सामग्री बेचने वालों की दुकानें लगी है. चुनरी खरीद रही पायल कुमारी, स्वेता कुमारी, श्रेया आदि ने कहा कि माता का पूजन में चुनरी का विशेष महत्व है. महाअष्टमी पूजा के लिए चुनरी, नारियल, बतासा व अन्य पूजन सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement