20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएस में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

डीपीएस में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान फोटो-13नवादा कार्यालय. गुरुवार को शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर बच्चों को सम्मानित किया गया. समारोह का शुभारंभ स्कूल के निदेश शशि भूषण व प्रधानाचार्य आशीष नाथ अग्निहोत्री ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रत्येक छात्र प्रतिभा का धनी होते हैं. […]

डीपीएस में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान फोटो-13नवादा कार्यालय. गुरुवार को शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर बच्चों को सम्मानित किया गया. समारोह का शुभारंभ स्कूल के निदेश शशि भूषण व प्रधानाचार्य आशीष नाथ अग्निहोत्री ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रत्येक छात्र प्रतिभा का धनी होते हैं. बस जरूरत है उस प्रतिभा को निखरने व तरासने की. समारोह में प्राइमरी के बच्चों को फैंसी ड्रेस, कक्षा एक से पांच तक बच्चों को ड्रांईंग प्रतियोगिता व सीनियर वर्ग के बच्चों को निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में पहले, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया है. एडूहिल फाउंडेशन के मार्गदर्शन में आयोजित ओलिंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए वर्ग एक से आठ तक के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. बच्चों को उपहार गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, ब्रांज मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. तृप्ति अग्निहोत्री ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए सफल प्रतिभागियों को बधाई दी व घोषणा किया कि इस वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस काफी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष कुमार, नील कमल, मनोज कुमार, न्यूटन कुमार व प्रियंका मिश्रा का काफी योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें