Advertisement
पोलिंग पार्टी के मूवमेंट पर रहेगी नियंत्रण कक्ष की निगाह
नवादा नगर : मतदान कर्मियों के प्रस्थान से लेकर बूथ स्थल पर योगदान करने तक की पल-पल की रिपोर्ट निर्वाचन आयोग रखेगा. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्रवार नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है़ यहां 10 से 12 अक्तूबर तक बूथों तक पोलिंग पार्टी के पहुंचने की रिपोर्ट ली जायेगी़ समाहरणालय के सभा […]
नवादा नगर : मतदान कर्मियों के प्रस्थान से लेकर बूथ स्थल पर योगदान करने तक की पल-पल की रिपोर्ट निर्वाचन आयोग रखेगा. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्रवार नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है़ यहां 10 से 12 अक्तूबर तक बूथों तक पोलिंग पार्टी के पहुंचने की रिपोर्ट ली जायेगी़
समाहरणालय के सभा हॉल में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. 10 अक्तूबर की सुबह छह बजे से नियंत्रण कक्ष काम करना शुरू कर देगा. पीठासीन पदाधिकारी व अन्य मतदान कर्मियों द्वारा अपना योगदान विभिन्न चिह्नित बूथों पर करना है़ इसके लिए मतदान कर्मियों द्वारा योगदान करने के साथ ही मतदान सामग्री प्राप्त करने व सुरक्षित रूप से मतदान केंद्रों तक पहुंचने की सूचना नियंत्रण कक्ष में देनी है. नियंत्रण कक्ष द्वारा कर्मियों के योगदान की जानकारी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी से प्राप्त करना है. मतदान कर्मियों की अनुपस्थिति व उनके स्थान पर रिजर्व में रहे किस कर्मचारी की नियुक्ति हुई है़
वाहन के आवंटन की क्या व्यवस्था है, सामग्री वितरण, पोलिंग पार्टी के डिस्पैच की जानकारी प्रखंड स्तर पर माइक्रो ऑब्जरबर के योगदान, सेक्टर स्तर पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले आदि की पल-पल की जानकारी नियंत्रण कक्ष द्वारा ली जानी है़ राज्य स्तर पर बने नियंत्रण कक्ष में जिले की गतिविधियों की जानकारी नियमित रूप से दो घंटे के अंतराल पर दी जायेगी़ निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 10 से 12 अक्तूबर तक प्रतिनियुक्त कर्मचारी नियंत्रण कक्ष में सूचना प्राप्त कर उसका प्रतिवेदन तैयार करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement