उपद्रव में क्षतिग्रस्त हुई थीं कई दुकानें
नवादा : शहर में पिछले माह हुए उपद्रव में क्षतिग्रस्त दुकानों के मालिकों के बीच जिला प्रशासन ने मुआवजा राशि का वितरण गुरुवार को किया. डीएम ललन जी ने अपने कार्यालय में शहर के 49 दुकानदारों को क्षति पूर्ति राशि दिया. 49 दुकानदारों के बीच कुल 48 लाख 96 हजार रुपयों का वितरण किया गया.
घटना के ठीक दो माह बाद राशि उपलब्ध करायी गयी है. शहर में 10 अगस्त को उपद्रवियों द्वारा दंगा के दौरान उक्त दुकानों को क्षति ग्रस्त कर दिया गया था. मायूस दुकानदारों को इस अनुदान राशि से राहत मिली है. ज्ञात हो कि पत्रांक संख्या 1858 दिनांक 18 अगस्त को जिला प्रशासन ने उक्त दुकानदारों का सूची बना कर प्रस्ताव गृह विभाग पटना को भेजा गया था, जिसमें 56 लाख 46 हजार का क्षतिपूर्ति की मांग हुई थी.
गृह विभाग ने आकलन कर अधिकतम दो लाख 50 हजार राशि देने का स्वीकृति दी. ढाई लाख रुपये पाने वाले करीब दर्जन भर लोग थे. यह राशि प्रभावित व्यक्तियों को राहत के अंतर्गत यूनिट कोर्ड 3102 वित्तीय वर्ष 2013-14 में उपलब्ध कराया गया है. बता दें कि यह राशि लेने वालों में 40 अल्पसंख्यक व नौ बहुसंख्यक वर्ग के लोग हैं. क्षतिपूर्ति की राशि एक अक्तूबर को गृह विभाग ने पत्रांक 8976 के तहत जिला को आवंटन उपलब्ध कराया गया.