10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

104 पीआरएस की सेवा समाप्त

नवादा कार्यालय: नवादा जिले में संविदा पर नियोजित 104 पंचायत रोजगार सेवकों (पीआरएस) की सेवा विभागीय निर्देश के आलोक में समाप्त कर दी गयी है. गौरतलब है कि 8 जून से ही जिले के सभी पंचायत रोजगार सेवक हड़ताल पर हैं. इनके हड़ताल पर रहने के कारण जिले के विकास कार्यो में बाधा उत्पन्न हो […]

नवादा कार्यालय: नवादा जिले में संविदा पर नियोजित 104 पंचायत रोजगार सेवकों (पीआरएस) की सेवा विभागीय निर्देश के आलोक में समाप्त कर दी गयी है. गौरतलब है कि 8 जून से ही जिले के सभी पंचायत रोजगार सेवक हड़ताल पर हैं. इनके हड़ताल पर रहने के कारण जिले के विकास कार्यो में बाधा उत्पन्न हो रही थी.

जिला प्रशासन द्वारा विभागीय निर्देश के आलोक में विभिन्न समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित कर व प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हड़ताली पंचायत रोजगार सेवकों को काम पर वापस लौटने की अपील की गयी थी. प्रखंडों के प्रोग्राम अफसर द्वारा भी पंचायत रोजगार सेवकों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा व ई-मेल द्वारा उन्हें काम पर वापस लौटने की सूचना दी गयी थी.

विभिन्न माध्यमों से दी गयी सूचना में यह स्पष्ट किया गया था कि वह निर्धारित तिथि तक काम पर वापस आ जायें अन्यथा उनकी सेवा समाप्त कर दी जायेगी. बार-बार सूचना दिये जाने के बावजूद हड़ताली पंचायत रोजगार सेवक कार्य पर नहीं लौटे. उप विकास आयुक्त महर्षि राम ने विभागीय निर्देश के आलोक में सभी 104 संविदा पर नियोजित हड़ताली पंचायत रोजगार सेवकों की सेवा समाप्ति का आदेश दिया है. जिले में कुल 129 पदस्थापित रोजगार सेवकों में से 104 पंचायत रोजगार सेवक हड़ताल पर थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें